ETV Bharat / state

सड़क पर जलजमाव से इलाके के लोग परेशान, गुस्से में बांस की बल्ली लगाकर किया सड़क जाम

author img

By

Published : Oct 23, 2019, 7:44 PM IST

सड़क जाम कर रहे लोगों ने बताया कि सड़क लगभग एक किलोमीटर तक जर्जर है और नाली भी टूटी हुई है. जिसके कारण सालों भर सड़क पर पानी लगा रहता है. चंद कदम की दूरी पर नगर परिषद की चेयरमैन का आवास है. बार-बार इस समस्या को लेकर जाने पर भी निराशा ही हाथ लगी है.

मोतिहारी में जलजमाव के कारण सड़क जाम

पूर्वी चंपारण: मोतिहारी के नगर परिषद के इलाके में रहने वाले लोग अपने वॉर्ड के सड़क पर जमे पानी के कारण परेशान हैं. ऐसे में गुस्से में आकर उन्होंने मंगलवार को बांस की बल्ली लगाकर अपने वॉर्ड का रोड जाम कर दिया. लोगों का कहना है कि टूटे हुए नाले का पानी साल भर से उनके सड़क पर लगा हुआ है. जिससे उनका जीना दूभर हो गया है.

नाली के टूटने के कारण जलजमाव
सड़क जाम कर रहे लोगों ने बताया कि सड़क लगभग एक किलोमीटर तक जर्जर है और नाली भी टूटी हुई है. जिसके कारण सालों भर सड़क पर पानी लगा रहता है. कुछ लोगों ने कहा कि यह सड़क वॉर्ड नंबर 37 और 38 को दो भागों में बांटती है. वहीं, चंद कदम की दूरी पर नगर परिषद की चेयरमैन का आवास है. जो वॉर्ड नंबर 38 की वॉर्ड पार्षद भी हैं. ऐसे में वे जब भी जलजमाव की समस्या को लेकर उनके पास गए हैं तो उन्हें उपेक्षा ही हाथ लगी है.

नगर परिषद के खिलाफ लोगों ने किया सड़क जाम

सड़क पर होती रहती हैं दुर्घटनाएं
स्कूल और कोचिंग जाने वाले छात्रों ने कहा कि उन्हें काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है. बच्चे जब भी स्कूल के लिए निकलते हैं तो सड़क पर जमे पानी से उनका ड्रेस खराब हो जाता है. वहीं, लोगों का कहना है कि पर्व-त्योहार के समय जलजमाव के कारण व्रतियों को बहुत परेशानी होगी. कई बार यह सड़क दुर्घटनाओं का गवाह भी बन चुका है.

people jammed road due to water logging in motihari
जर्जर सड़क पर सालों भर रहता है जलजमाव
Intro:मोतिहारी।स्वच्छता का झंडा लेकर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरुक करने के लिए समय-समय पर कार्यक्रम करने वाली नगर परिषद् के चेयरमैन के वार्ड के लोग नारकीय जीवन जीने को विवश हैं।क्षतिग्रस्त नाले का पानी सड़क पर सालों भर लगे रहने से आजीज मोतिहारी नगर परिषद् चेयरमैन के वार्ड के लोग मंगलवार को सड़क पर उतरे और बांस बल्ली लगाकर रोड जाम कर दिया।


Body:सड़क जाम कर रहे लोगों ने बताया कि लगभग एक किलोमीटर तक सड़क और नाली दोनो टूट चुकी है।जिस कारण सड़क पर सालोभर पानी लगा रहता है।लोगो ने बताया कि टूटी हुई सड़क वार्ड नंबर 37 और 38 को दो भागों में बांटती है।जबकि चंद कदम की दूरी पर नगर परिषद् के चेयरमैन का आवास है और वार्ड नंबर 38 की वार्ड पार्षद खुद चेयर मैन है।लेकिन जब इस सड़क की मांग और जलजमाव की समस्या को लेकर चेयरमैन के पास वे लोग जाते है।तो वह टाल देतीं है।लोगों का कहना था कि पर्व-त्योहार का समय है और जलजमाव की समस्या से व्रतियों को परेशानी होगी।


Conclusion:जबकि स्कूल और कोचिंग जाने वाले बच्चों को भी काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है।बच्चों का कहना है कि जब वह स्कूल के लिए निकलते हैं।तो सड़क पर जमा पानी से उनका ड्रेस खराब हो जाता है।जिस कारण स्कूल में डांट सुनना पड़ता है।दरअसल,बरियारपुर से चीनी मील होकर हवाई अड्डा चौक तक जाने वाली सड़क लगभग एक किलोमीटर तक काफी टूटी फूटी हुई है और नालें भी क्षतिग्रस्त हो गए हैं।जिसकारण सड़क पर सालोभर पानी भरा रहता है।सड़क के दोनो ओर रहने वाले लोगों को परेशानी होती है।साथ हीं आने-जाने वाले लोग भी पानी भरे क्षतिग्रस्त सड़क पर गिरकर दुर्घटना के शिकार हो जाते है।बार-बार चेयर मैन और डीएम से आग्रह करने के बाद भी जब सुनवाई नहीं हुई।तो वे आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर दिया।
बाईट......केशव कुमार.....स्थानीय(हल्की ढ़ाढ़ी)

बाईट......सोनू गुप्ता......स्थानीय छात्र(लाल टीशर्ट)
बाईट.....अंकित कुमार.....छात्र(छोटा बच्चा)
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.