ETV Bharat / state

मोतिहारी में अलाव की आग से मची तबाही, एक व्यक्ति की मौत.. कई जख्मी

author img

By

Published : Aug 16, 2022, 10:11 AM IST

Updated : Aug 16, 2022, 12:30 PM IST

मोतिहारी में मवेशी के लिए जलाये गए अलाव से लगी आग के कारण gas cylinder explosion से एक व्यक्ति की जान चली गई. इसके अलावा दर्जनों लोग आग की चपेट में आकर घायल हो गए. पढ़ें पूरी खबर.

मोतिहारी में आग बुझ जाने के बाद का नजारा
मोतिहारी में आग बुझ जाने के बाद का नजारा

मोतिहारी: बिहार के पूर्वी चंपारण में (fire in motihari) मवेशी के लिए जलाये गए अलाव से लगी आग ने भयंकर रूप धारण कर लिया. आग की चपेट में आने से घर में रखा गैस सिलेंडर विस्फोट (gas cylinder explosion) हो गया. इस घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई. वहीं दर्जनों लोग जख्मी हो गए. यह घटना जिले के रामगढ़वा प्रखण्ड स्थित चम्पापुर गांव की है. घटना की सूचना पर अग्निशमन विभाग के कमांडेंट तृप्ति सिंह और स्थानीय थाना की पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची.

ये भी पढ़ेंः मोतिहारी: शॉर्ट सर्किट से लगी आग, 15 घर जलकर राख

मोतिहारी में आग बुझ जाने के बाद का नजारा

काफी मशक्कत से बुझी आगः जिस घर में आग लगी, उस घर के लोगों को कुछ नहीं हुआ बल्कि आग बुझाने वाले लोगों को ही नुकसान हुआ है. आग लगने की सूचना के बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. बताया जाता है कि बीती रात रामाश्रय साह के घर में बीती रात अलाव से आग लग गयी. आग लगने के बाद घरवाले बाहर निकल गए. इधर आग को फैलने से रोकने के लिए ग्रामीण उसे बुझाने में जुट गए थे.

आग से बुझाने वाले की हुई मौतः जब लोग आग बुझा रहे थे तभी घर में रखा गैस सिलेंडर विस्फोट कर गया. इसकी चपेट में आकर आग बुझाने वाले कई ग्रामीण जख्मी हो गए. गांव में अफरा-तफरी और चीख पुकार मच गई. जख्मियों को इलाज के लिए ग्रामीणों ने अस्पताल में भर्ती कराया. इलाज के दौरान घायल मनोज साह की मौत हो गई, जबकि धीरज कुमार की स्थिति गंभीर बनी हुई है. मनोह साह और धीरज कुमार के पैर सिलेंडर विस्फोट के बाद उसके टुकड़े से कट गए. इस कारण अधिक खून बहने से मनोज साह की मौत हो गई और धीरज जीवन और मौत के बीच झूल रहा है.

आधा दर्जन से ज्यादा लोग घायलः आग बुझाने के दौरान गैस सिलेंडर फटने से आधा दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए. घायलों में मुन्ना कुमार, मनीष कुमार, राजन कुमार, रौशन कुमार, भगवान कुमार, आकाश कुमार, विकास कुमार हैं. सभी जख्मी लोगों का इलाज चल रहा है. कईयों की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है. वहीं दो अन्य लोग भी मामूली रूप से जख्मी हुए हैं.

''आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है, क्योंकि गृहस्वामी गांव से बाहर हैं. ग्रामीण अलाव से आग लगने की बात बता रहे हैं. इसमें एक व्यक्ति की मौत हुई है और कई लोग जख्मी हैं. इधर पुलिस ने मृतक मनोज साह के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है'' -तृप्ति सिंह, कमांडेंट,अग्निशमन विभाग

ये भी पढ़ेंः जमुई में खाना बनाते समय गैस सिलेंडर ब्लास्ट, 2 घरों में लगी भीषण आग

Last Updated : Aug 16, 2022, 12:30 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.