ETV Bharat / state

Motihari News पकड़ीदयाल के मुख्य पार्षद पर लाया अविश्वास प्रस्ताव, 15 वार्ड पार्षदों में 11 ने की अधियाचना

author img

By

Published : Jan 23, 2023, 11:03 PM IST

East Champaran News मोतिहारी के पकड़ीदयाल नगर पंचायत के वार्ड पार्षदों ने मुख्य पार्षद के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. असंतुष्ट वार्ड सदस्यों ने मुख्य पार्षद पूजा कुमारी के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव (No Confidence Motion Against Chief Councilor) लाया है और अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा को लेकर तिथि निर्धारित करने के लिए मुख्य पार्षद को अधियाचना डाक से भेजा है.

पकड़ीदयाल नगर पंचायत के वार्ड पार्षद
पकड़ीदयाल नगर पंचायत के वार्ड पार्षद

मोतिहारी: पूर्वी चंपारण जिले के पकड़ीदयाल नगर पंचायत (Pakdidayal Nagar Panchayat in Motihari) के 15 वार्ड पार्षदों में से 11 ने मुख्य पार्षद के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. असंतुष्ट वार्ड सदस्यों ने मुख्य पार्षद पूजा कुमारी के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया है और अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा को लेकर तिथि निर्धारित करने के लिए मुख्य पार्षद को अधियाचना डाक से भेजा है. सोमवार को नगर पंचायत बोर्ड की आयोजित समान्य बैठक के बाद अविश्वास प्रस्ताव से संबंधित अधियाचना मुख्य पार्षद को देनी चाही, लेकिन मुख्य पार्षद पूजा कुमारी उनकी बात सुने बिना नगर पंचायत कार्यालय से निकल गई.

ये भी पढ़ें- रहेगी या जायेगी पटना की डिप्टी मेयर की कुर्सी, फैसला आज

मुख्य पार्षद के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव: दरअसल, पकड़ीदयाल नगर पंचायत में 15 वार्ड है. जिसकी मुख्य पार्षद पूजा कुमारी है. बोर्ड की सामान्य बैठक मुख्य पार्षद पूजा कुमारी की अध्यक्षता में आयोजित थी. जिसमें कार्यपालक पदाधिकारी अजय कुमार समेत सभी वार्ड पार्षद उपस्थित थे. बैठक में पूर्व के पारित प्रस्तावों की प्रगति पर चर्चा हुई, लेकिन बैठक समाप्त होने के बाद उपस्थित 11 वार्ड पार्षदों ने अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के लिए मुख्य पार्षद को अधियाचना पत्र देने की कोशिश की. लेकिन मुख्य पार्षद पूजा कुमारी अधियाचना पत्र बिना लिए ही नगर पंचायत से चली गई.

"बोर्ड की सामान्य बैठक थी. जिसमें विकास कार्यों पर हुई चर्चाओं के बाद मुख्य पार्षद के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लगाया. लेकिन मुख्य पार्षद ने अधियाचना पत्र स्वीकार नहीं किया, तो रजिस्ट्री डाक से अधियाचना पत्र मुख्य पार्षद को भेजा गया है."- टुन्ना कुमार, वार्ड पार्षद

"अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा को लेकर बैठक बुलाने के लिए वार्ड पार्षद मुख्य पार्षद को अधियाचना भेजेंगे. अगर मुख्य पार्षद अधियाचना पर नियमानुकूल निर्धारित समयावधि में निर्णय नहीं लेती हैं. तो वार्ड पार्षद मेरे पास अधियाचना देंगे. उसके बाद नियम के मुताबिक कार्रवाई होगी."- अजय कुमार, कार्यपालक पदाधिकारी, नगर पंचायत, पकड़ीदयाल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.