ETV Bharat / state

मोतिहारी : मोतिहारी सेंट्रल जेल में एपलिक प्रशिक्षण केंद्र का उद्घाटन, बंदियों को दिया जाएगा रोजगार परक प्रशिक्षण

author img

By

Published : Feb 16, 2021, 6:15 AM IST

तिरहुत प्रमंडल के आयुक्त मनीष कुमार मोतिहारी सेंट्रल जेल पहुंचकर एपलिक प्रशिक्षण केंद्र का उद्घाटन किया. जिसके माध्यम से अब केंद्रीय कारा के बंदियों को रोजगार परक प्रशिक्षण दिया जाएगा.

उद्घाटन
उद्घाटन

पूर्वी चंपारण (मोतिहारी): तिरहुत प्रमंडल के आयुक्त मनीष कुमार ने मोतिहारी सेंट्रल जेल में एपलिक प्रशिक्षण केंद्र का उद्घाटन किया. जिसके माध्यम से अब केंद्रीय कारा के बंदियों को रोजगार परक प्रशिक्षण दिया जाएगा. प्रशिक्षण केंद्र के उद्घाटन कार्यक्रम में प्रमंडलीय आयुक्त के साथ डीएम शीर्षत कपिल अशोक, डीडीसी अखिलेश कुमार सिंह, सदर एसडीओ प्रियरंजन राजू समेत सेंट्रल जेल के अधिकारी मौजूद रहे.

कारा में पार्क का किया लोकार्पण

कार्यक्रम के दौरान तिरहुत प्रमंडल के आयुक्त मनीष कुमार और डीएम शीर्षत कपिल अशोक ने एपलिक प्रशिक्षण केंद्र के उद्घाटन के उपरान्त केंद्रीय कारा में चंदन का पौधा लगाया. इसके बाद प्रमंडलीय आयुक्त ने बंदियों द्वारा निर्मित आर्ट एवं कला के प्रदर्शनी को देखा. केंद्रीय कारा के अंदर निर्मित पार्क का लोकार्पण प्रमंडलीय आयुक्त और जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने संयुक्त रुप से किया.

ये भी पढ़ें- नीतीश कुमार पार्टी नेताओं को पिलाएंगे महापुरुषों के सिद्धांत की घुट्टी, तीन दिन का होगा प्रशिक्षण शिविर

आयुक्त को दिया गया गार्ड ऑफ ऑनर
केंद्रीय कारा पहुंचे आयुक्त मनीष कुमार को जेल प्रशासन ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया. आयुक्त ने बंदियों के बीच साक्षरता मिशन के अंतर्गत साक्षर हुए कैदियों को साक्षरता प्रमाण पत्र और कोरोना वारियर्स को प्रशस्ति पत्र वितरित किया. केन्द्रीय कारा प्रशासन ने प्रमंडलीय आयुक्त, जिला पदाधिकारी और उप विकास आयुक्त को चंदन का पौधा, बंदियों के द्वारा बनायी गयी पेंटिंग्स और कारा में निर्मित शॉल भेंट कर सम्मानित किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.