ETV Bharat / state

East Champaran News: मोतिहारी में लड़कियों का मिनी मैराथन, सुगौली की बच्चियों ने मारी बाजी

author img

By

Published : Jan 19, 2023, 1:41 PM IST

लड़कियों का मिनी मैराथन
लड़कियों का मिनी मैराथन

मोतिहारी में मिनी मैराथन का आयोजन किया गया. जिसकी शुरूआत डीएम शीर्षत कपिल अशोक ने की. इस मिनी मैराथन में स्कूली बच्चियों के साथ कई और लड़कियों ने भी भाग लिया था. जिसमें सुगौली गांव की बच्चियों ने सभी को चारों खाने चित कर दिया है. पढे़ं पूरी खबर..

मोतिहारी में लड़कियों का मिनी मैराथन

मोतिहारी: जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने राष्ट्रीय बालिका दिवस के मौके पर इस मिनी मैराथन का आयोजन करवाया. यह मिनी मैराथन दौड़ को कचहरी स्थित गांधी मैदान से शुरू करने के बाद राजा बाजार से होते हुए चांदमारी चौक तक गई. उसके बाद वहीं से फिर यू टर्न होकर फिर गांधी मैदान पहुंची. जिसमें कई स्कूली बच्चियों के अलावे अन्य लड़कियों ने भी इस मिनी मैराथन में हिस्सा लिया. यह दौड़ पांच किलोमीटर की थी.

ये भी पढे़ं- जमुई में 'नशा मुक्त बिहार' को लेकर मिनी मैराथन, विजेता को मिला 5000 नकद

बच्चियों को सशक्त बनाना जरूरी: इस मौके पर डीएम शीर्षत कपिल अशोक ने कहा इस इवेंट का आयोजन बेटियों के लिए किया गया है. इस मैराथन में भाग ले रही बच्चियां पूरे जिले का प्रतिनिधित्व कर रही हैं. इस दौड़ के आयोजन का उद्देश्य यह है कि हमलोगों को बच्चियों को बचाने के साथ पढ़ाना और सशक्त बनाना सबसे जरूरी है. इसके कई तरीके अपनाए जा सकते हैं. इसी कारण हमने बच्चियों को सशक्त बनाने के लिए शिक्षा के अलावा शारीरिक और मानसिक रुप से सशक्त बनाने की प्रक्रिया की शुरूआत की है.

तीनों बच्चियों को पुरस्कृत किया गया: इस मिनी मैराथन में शामिल लड़कियों में प्रथम स्थान देवी कुमारी, आशा कुमारी द्वितीय स्थान और कुमंती कुमारी तृतीय स्थान पर रहीं है. इन तीनों विजेताओं की पहचान पंडित दीनदयाल परियोजना बालिका मध्य विद्यालय सुगौली की छात्रा के रूप में की गई है. जिले के उप विकास आयुक्त समीर सौरभ ने नगद राशि एवं ट्रैकसूट देकर तीनों विजेताओं को पुरुस्कृत किया है.

"इस इवेंट का आयोजन बेटियों के लिए किया गया है. इस मैराथन में भाग ले रही बच्चियां पूरे जिले का प्रतिनिधित्व कर रही हैं. इस दौड़ के आयोजन का उद्देश्य यह है कि हमलोगों को बच्चियों को बचाने के साथ पढ़ाना और सशक्त बनाना सबसे जरूरी है":- शीर्षत कपिल अशोक, डीएम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.