ETV Bharat / state

मोतिहारी में बोले संजय जायसवाल- महागठबंधन अपराधियों को दे रहा टिकट

author img

By

Published : Oct 16, 2020, 4:14 AM IST

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने महागठबंधन पर जोरदार हमला बोलते हुए कहा कि महागठबंधन अपराधियों और बलात्कारियों को टिकट दे रहा है. गठबंधन का जो चरित्र है, उसमें वैसे ही चेहरे देखने को मिल रहे हैं.

मोतिहारी
मोतिहारी

मोतिहारी: विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी के नेता अपने प्रत्याशियों के पक्ष में धुआंधार चुनावी प्रचार में जुटे हुए हैं. राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राधामोहन सिंह और प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल विभिन्न चुनावी सभाओं को सबंधित करते हुए एनडीए प्रत्याशी को विजयी बनाने की अपील कर रहे हैं.

'महागठबंधन अपराधियों को दे रह टिकट'
चुनावी सभा को संबोधित करने पिपरा विधानसभा क्षेत्र के चकिया पहुंचे प्रदेश भाजपा अध्यक्ष संजय जायसवाल ने महागठबंधन पर जोरदार हमला बोला. उन्होंने कहा कि महागठबंधन अपराधियों और बलात्कारियों को टिकट दे रहा है. महागठबंधन का जो चरित्र है, उसमें वैसे ही चेहरे देखने को मिल रहे हैं.

पेश है रिपोर्ट

'एनडीए के सभी प्रत्याशी बीजेपी के उम्मीदवार'
पिपरा विधानसभा क्षेत्र से जदयू के बागी उम्मीदवार पूर्व विधायक अवधेश कुशवाहा के चुनाव लड़ने के सवाल पर उन्होंने कहा कि जो एनडीए गठबंधन के बाहर हैं, उन्हें कोई पूछने वाला नहीं है. सुगौली विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के निवर्तमान विधायक रामचंद्र सहनी को एनडीए में शामिल वीआईपी ने अपना उम्मीदवार बनाया है. उन्होंने कहा कि एनडीए के सभी प्रत्याशी भाजपा के उम्मीदवार हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.