ETV Bharat / state

मोतिहारी में प्रेमी की हत्या, प्रेमिका ने सामने आकर बताई भाईयों की करतूत

author img

By

Published : Nov 26, 2022, 11:11 PM IST

केसरिया थाना क्षेत्र में प्रेमिका के भाईयों ने उसके प्रेमी की हत्या कर उसके शव को सड़क किनारे फेंक दिया. प्रेमी के हत्या के बाद प्रेमिका सामने आई और अपने भाईयों के करतूत की पोल खोल दी।प्रेमी अपने प्रेमिका के घर मुलाकात करने गया था. प्रेमिका के भाईयों ने उसे पकड़ लिया और कुल्हाड़ी से मारकर उसकी हत्या कर दी.

Etv Bharat
Etv Bharat

मोतिहारी: अररिया में छोटू आरती की प्रेम कहानी में जिस प्रकार प्रेमी छोटू की हत्या की गई और प्रेमिका आरती ने सामने आकर छोटू की हत्याकांड का राज खोला. ठीक उसी प्रकार पूर्वी चंपारण जिला के केसरिया थाना क्षेत्र में प्रेमिका के भाईयों ने उसके प्रेमी की हत्या कर उसके शव को सड़क किनारे फेंक (love Affairs In Motihari Youth Murder ) दिया. प्रेमी के हत्या के बाद प्रेमिका सामने आई और अपने भाईयों के करतूत की पोल खोल दी।प्रेमी अपने प्रेमिका के घर मुलाकात करने गया था. प्रेमिका के भाईयों ने उसे पकड़ लिया और कुल्हाड़ी से मारकर उसकी हत्या कर दी।घटना केसरिया थाना क्षेत्र के दिलावरपुर गांव की है.प्रेमी का शव पूर्वी चंपारण और मुजफ्फरपुर जिला के सीमा पर साहेबगंज के तरफ बरामद हुआ है।मुजफ्फरपुर के साहेबगंज पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।मृत प्रेमी अभिषेक कुमार मुजफ्फरपुर जिला के साहेबगंज थाना क्षेत्र का रहने वाला था।जबकि प्रेमिका पूर्वी चंपारण जिला के केसरिया थाना क्षेत्र के दिलावरपुर के रहने वाली है।

घटना के संबंध में प्रेमिका रंजना कुमारी ने बताया कि वह केसरिया थाना क्षेत्र के दिलावरपुर की रहने वाली है और मुजफ्फरपुर के साहेबगंज थाना क्षेत्र के घारोपाली गांव निवासी 20 वर्षीय अभिषेक से पिछले कुछ दिनों से प्रेम कर रही थी. इसी बीच अभिषेक शुक्रवार की रात्रि मेरे गांव बारात आया था. जहां से वह मुझसे मिलने ले लिए मेरे घर पर आ गया। मैंने उसे मना किया. फिर भी वह आ गया।अभिषेक को आते मेरे भाई देख लिया।फिर फोन करके उसने दूसरे भाई को बुला लिया और दोनो भाईयों ने मिल कर कुल्हाड़ी से पीट पीट कर अभिषेक को घर में ही मार डाला।फिर उसके शव को दिलावरपुर भगवानपुर रोड में सड़क किनारे को फेक दिया और कुछ दूर हटकर उसके बाइक को लगा दिया. मृतक अभिषेक के चाचा विजय सिंह ने केसरिया थाना में आवेदन दे कर भतीजा की हत्या का आरोप केसरिया थाना के दिलावरपुर निवासी आनंद मोहन सिंह और छोटू सिंह पर लगाया है।विजय सिंह ने थाना में दिए आवेदन में बताया है कि शुक्रवार को उसका भतीजा अभिषेक कुमार दिलावरपुर बारात आया था। देर रात्रि तक घर नहीं पहुंचा तो उसकी खोज की. शनिवार को उसका शव सड़क किनारे मिला।शव को सहेबगंज ने पुलिस पोस्टमार्टम के लिए मुजफ्फरपुर भेज दिया है।

मोतिहारी एसपी कुमार आशीष ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है. मृतक का शव साहेबगंज थाना क्षेत्र में बरामद हुआ है।इस लिए साहेबगंज पुलिस शव का पोस्टमार्टम करा रही हैं. लेकिन इस घटना के उद्भेदन के लिए एसडीपीओ चकिया के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया है। अभिषेक के हत्याकांड में शामिल आरोपियों को जल्द हीं गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.