ETV Bharat / state

Motihari News: जदयू कुशवाहा चेतना मंच की बैठक-'जाति का एक वोट भी नहीं तोड़ पाएंगे सम्राट और उपेंद्र'

author img

By

Published : Aug 16, 2023, 6:47 PM IST

जदयू के कुशवाहा चेतना मंच ने कुशवाहा समाज को एक मंच पर लाने का प्रयास शुरु कर दिया है. बेतिया, मोतिहारी और बगहा पुलिस जिला के कुशवाहा चेतना मंच से जुड़े पदाधिकारियों की बैठक एक स्थानीय होटल में हुई, जिसमें कुशवाहा समाज को जदयू से जोड़ने पर मंथन हुआ. पढ़ें, विस्तार से.

http://10.10.50.75:6060//finalout2/bihar-nle/thumbnail/16-August-2023/19281862_797_19281862_1692191103521.png
जदयू का कुशवाहा चेतना मंच

वीरेंद्र कुशवाहा, प्रदेश उपाध्यक्ष, कुशवाहा चेतना मंच.

मोतिहारीः लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बिहार में कुशवाहा समाज को अपने पाले में करने के लिए जदयू ने कुशवाहा चेतना मंच को एक बार फिर सक्रिय किया है. जदयू से उपेंद्र कुशवाहा के निकल जाने और भाजपा द्वारा सम्राट चौधरी को प्रदेश अध्यक्ष बनाये जाने के बाद जदयू को कुशवाहा वोट बैंक के खिसकने का अंदेशा है. इसी क्रम में जदयू ने कुशवाहा समाज को एक मंच पर लाने का प्रयास शुरू किया है.

इसे भी पढ़ेंः Bihar BJP: सम्राट चौधरी पर BJP ने क्यों लगाया दांव.. कुशवाहा वोट बैंक के आसरे 2025 में खिला पाएंगे 'कमल'?

मोतिहारी में कुशवाहा चेतना मंच की बैठकः बेतिया, मोतिहारी और बगहा पुलिस जिला के कुशवाहा चेतना मंच से जुड़े पदाधिकारियों की बैठक एक स्थानीय होटल में हुई. जिसमें कुशवाहा समाज को जदयू से जोड़ने पर मंथन हुआ. बैठक की अध्यक्षता पूर्व मंत्री वीरेंद्र कुशवाहा ने की. बैठक के बाद पत्रकारों से बात करते हुए पूर्व मंत्री ने बताया कि कुशवाहा समाज शुरू से नीतीश कुमार के साथ रहा है. आज भी है और कल भी रहेगा.

"आरजेडी का वोट तोड़ने के लिए भाजपा ने बहुत सारे यादव नेताओं को ऊपर से उतारा, लेकिन राजद का एक भी वोट नहीं टूट पाया. उसी तरह से भाजपा सम्राट चौधरी और उपेंद्र कुशवाहा को उतारा है. इनसे भी कुशवाहा का एक वोट नहीं टूटेगा. कुशवाहा समाज पहले से नीतीश कुमार के साथ खड़ा रहा है, आज भी खड़ा है और कल भी खड़ा रहेगा."- वीरेंद्र कुशवाहा, प्रदेश उपाध्यक्ष, कुशवाहा चेतना मंच

नीतीश कुमार की उपलब्धियों को बतायेंगे: बैठक में कुशवाहा चेतना मंच के प्रदेश उपाध्यक्ष व पूर्व मंत्री वीरेंद्र कुशवाहा के अलावा मोतिहारी, बेतिया और बगहा पुलिस जिला के नेताओं ने निर्णय लिया कि इन तीनों जिलों में कुशवाहा चेतना मंच से जुड़े सभी नेता अपने समाज में जाएंगे तथा लोगों के बीच नीतीश कुमार की उपलब्धियों को बतायेंगे. बता दें कि इन तीन जिला के चार लोकसभा क्षेत्रों में कुशवाहा समाज का अच्छा खासा वोट बैंक है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.