ETV Bharat / state

मोतिहारी: जमीन विवाद में हुई मारपीट, अधमरी हालत में छोड़कर भागे आरोपी

author img

By

Published : May 24, 2021, 3:19 AM IST

मोतिहारी के पकड़ीदयाल थाना क्षेत्र स्थित सिरहा गांव से जमीन विवाद का मामला सामने आया है. मामले में मारपीट हुई है. जिसमें एक युवक गंभीर रुप से घायल हो गया है...

motihari
जमीन विवाद में हुई मारपीट

मोतिहारी: पूर्वी चंपारण जिला के पकड़ीदयाल थाना क्षेत्र स्थित सिरहा गांव में जमीन विवाद को लेकर हुई मारपीट में युवक को मारपीट कर मरणासन्न स्थिति में छोड़ दिया. मारपीट करने का आरोप पंचायत के मुखिया, सरपंच और वार्ड सदस्य समेत उनके समर्थकों पर लगा है. घटना को लेकर स्थानीय थाना में 12 लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई है.

इसे भी पढ़ेंः मोतिहारी: तालाब के किनारे मिला युवक का शव, जांच में जुटी पुलिस

युवक को मरणासन्न स्थिति में छोड़ा
घायल गौरीशंकर साह द्वारा दर्ज कराई गई प्राथमिकी के अनुसार वह गांव में आयोजित एक भोज में शामिल होने के लिए अपने घर से निकला था. उसी दौरान पहले से घात लगाए मुखिया, सरपंच, वार्ड सदस्य और उनके समर्थकों ने उसपर हमला कर दिया और लाठी-डंडे से उसकी पिटाई ककर दी. इसके बाद आरोपियों ने युवक को बगल की फुलवारी में ले जाकर जान मारने की नियत से तलवार से प्रहार किया.

पुलिस ने इलाज के लिए कराया भर्ती
मारपीट के दौरान शोर शोराबा सुनकर गांव वाले दौड़कर आए, जिसके बाद आरोपी भाग खड़े हुए. ग्रामीणों ने मामले कि सूचना पुलिस को दी. मामले कि जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने अपने संरक्षण में जख्मी गौरीशंकर साह को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया. जहां से उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.