ETV Bharat / state

मोतिहारी: अगलगी की घटना में 15 घर राख, 2 साल की बच्ची की आग में झुलसने से हुई मौत

author img

By

Published : Apr 29, 2021, 10:57 PM IST

पूर्वी चंपारण में एक बार फिर आग ने तांडव माचाया है. अगलगी में 15 घर जलकर राख हो गए वहीं 2 साल की बच्ची की भी झुलसने से मौत हो गयी.

आग
आग

मोतिहारी: पूर्वी चंपारण जिला के कुंडवाचैनपुर थाना क्षेत्र स्थित बंजरहा गांव में हुई आगलगी की घटना में 15 घर जल कर राख हो गये. वहीं एक दो साल की बच्ची की मौत आग में झुलसने से हो गई. आग लगने के बाद गांव में अफरा-तफरी और चीख पुकार मच गई. सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया.

खाना बनाने के दौरान लगी आग
बताया जाता है कि खाना बनाने के दौरान बंजरहा गांव के वार्ड नंबर दो में पहले एक झोपड़ी में आग लगी. हवा तेज होने के कारण आग गांव में फैलने लगी. फायर ब्रिगेड को गांव में आग लगने की सूचना दी गई. सूचना मिलने पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग को फैलने से रोका. लेकिन तबतक 15 घरों को आग ने लील लिया.

यह भी पढ़ें: जमानत मिलने के बाद लालू ने भरा बेल बॉन्ड, कल आ सकते हैं जेल से बाहर

दो साल की बच्ची की झुलसकर हुई मौत
आगलगी की घटना में ग्रामीण अख्तर हुसैन की 2 साल की बच्ची की झुलसने से मौत हो गई. घर में सोई बच्ची आग की लपटों में घिर गई और वह झुलस गई. जिसे बाहर नहीं निकाला जा सका. आगलगी की घटना में 15 घरों के लाखो की संपत्ति जलकर राख हो गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.