ETV Bharat / state

मोतिहारी: डीएम ने डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर का लिया जायजा, मरीजों का जाना हालचाल

author img

By

Published : Apr 29, 2021, 10:57 AM IST

मोतिहारी: जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने बीती देर रात डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर पहुंच गए और वहां की व्यवस्थाओं को देखा. इस दौरान डीएम ने भर्ती मरीजों से उनका हाल-चाल जाना. कोरोना मरीजोंं से कहा कि सभी व्यवस्था सेंटर में हैं, घबराने की जरूरत नहीं है.

डीएम ने डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर का लिया जायजा
डीएम ने डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर का लिया जायजा

मोतिहारी: जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक बीते देर रात तक सदर अस्पताल के डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर पहुंच गए और वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया. इस दौरान डीएम ने डीसीएचसी में भर्ती मरीजों से उनका हाल-चाल जाना और व्यवस्थाओं को लेकर मरीजों से जानकारी ली. उन्होने मरीज के परिजनों से भी इलाज की सुविधाओं के बारे में लेकर बातचीत की.

ये भी पढ़ें- सीवान जिलाधिकारी ने मीटिंग कर कोविड के मरीजों का पूछा हाल

डीएम ने कोविड डेडिकेटेड हेल्थ सेंटर का किया निरीक्षण
जिलाधिकारी ने सदर अस्पताल स्थित पुरुष छात्रावास में बन रहे कोविड डेडिकेटेड हेल्थ सेंटर का भी निरीक्षण किया. तथा पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. उन्होने गुरुवार तक हर हाल में सेंटर चालू हो जाने का निर्देश दिया. मरीजों को गर्म पानी के लिए इलेक्ट्रॉनिक केतली की व्यवस्था करने का निर्देश दिया. डीएम ने सफाई कर्मियों को दैनिक मजदूरी पर रखने का निर्देश सिविल सर्जन को दिया. ताकि सेंटर की सफाई सुचारू ढंग से चल सके.

ये भी पढ़ें- गोपालगंज: इमरजेंसी वार्ड के सामने लगा बैरियर, अब मरीज के साथ एक ही अटेंडेंट की अनुमति

निजी अस्पतालों के मरीजों का भी जाना हाल
इस दौरान डीएम ने निजी अस्पतालों में बने कोविड सेंटर का भी निरीक्षण किया. डीएम रात में ही शरण नर्सिंग होम भी पहुंचे और वहां भर्ती मरीजों का हाल-चाल जाना. जिलाधिकारी ने वीडियो कॉलिंग के माध्यम से नर्सिंग होम में भर्ती मरीजों से बातचीत की. 'घबराने की कोई बात नहीं है. हॉस्पिटल में पूरी तैयारी है, पर्याप्त मात्रा में आवश्यक दवाओं के साथ ऑक्सीजन की भी व्यवस्था है.' : शीर्षत कपिल अशोक, डीएम

जिलाधिकारी ने शरण नर्सिंग होम में कोविड के इलाज के लिए भर्ती नगर निगम मोतिहारी के कार्यापालक पदाधिकारी सुनील कुमार से बातचीत की और उनका हाल-चाल जाना.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.