ETV Bharat / state

मोतिहारी: कोरोना संक्रमण को लेकर DM ने की बैठक, अधिकारियों को दिये दिशा- निर्देश

author img

By

Published : Apr 21, 2021, 3:31 PM IST

कोरोना के बढ़ते संक्रमण को लेकर गठित कोषांग के नोडल अधिकारियों के साथ डीएम शीर्षत कपिल अशोक ने समीक्षात्मक बैठक की. बैठक में डीएम ने अधिकारियों को कई दिशा- निर्देश दिए.

DM ने की बैठक
DM ने की बैठक

मोतिहारी: कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर डीएम शीर्षत कपिल अशोक ने समीक्षा बैठक की. बैठक में डीएम ने कहा कि माइक्रो कंटेनमेंट जोन को कंटेनमेंट जोन में बदल दिया जाए. उन्होंने कहा कि कंटेनमेंट जोन में बैनर लगाना आवश्यक है और यदि किसी कंटेनमेंट जोन का बैनर वहां के लोगों ने हटा दिया है, तो वैसे लोगों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें- बेऊर जेल में इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए कैदियों को दिया जा रहा काढ़ा

कंटेनमेंट जोन के लोगों की होगी जांच
डीएम ने कंटेनमेंट जोन में रहने वाले सभी लोगों का कोरोना जांच करने का निर्देश देते हुए कहा कि कोरोना जांच में पॉजिटिव पाए जाने वाले मरीजों का नियमित देख-रेख आशा कार्यकर्ताओं से कराया जाए. उन्होंने जिले के सभी एसडीओ को नियमित रूप से मास्क का जांच करने का निर्देश दिया. इसके साथ ही कहा कि यदि कोई दुकानदार कोरोना गाइडलाइन का पालन नहीं करता है, तो उसका दुकान सील कर उस पर कानूनी कार्रवाई किया जाए.

motihari
DM ने की बैठक

ये भी पढ़ें: कोरोना की चपेट में पीएमसीएच, 70 डॉक्टर्स, 57 नर्स संक्रमित, 2 की स्थिति गंभीर

प्रमुख स्थलों का होगा नियमित सेनेटाइजेशन
डीएम ने सभी प्रमुख स्थानों बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन को नियमित सेनेटाईज करने का निर्देश दिया. उन्होंने कोविड केयर सेंटर पर गर्म पानी की व्यवस्था आवश्यक रुप से करने का निर्देश दिया. साथ ही टेलीमेडिसिन कोषांग के नोडल पदाधिकारी को आइसोलेशन सेंटर में रह रहे मरीजों से नियमित बात कर दवाई और अन्य जरुरी जानकारी देने का निर्देश दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.