ETV Bharat / state

Motihari Crime News: हुंडी कारोबार का खुलासा, 85 लाख रुपया और नोट गिनने की मशीन के साथ 2 गिरफ्तार

author img

By

Published : Feb 9, 2023, 11:04 PM IST

मोतिहारी में युवक से लूट मामले को पुलिस ने खुलासा किया (robbery case from youth in Motihari) है. घटना के चार घंटे के अंदर मामले में दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. जिनकी निशानदेही पर उनके किराये के मकान से लगभग 85 लाख भारतीय और नेपाली करेंसी के साथ नोट गिनने की चार मशीनें बरामद हुई हैं. पढ़ें पूरी खबर...

मोतिहारी में युवक से लूट मामले को खुलासा
मोतिहारी में युवक से लूट मामले को खुलासा

मोतिहारी: बिहार के पूर्वी चंपारण जिला के सीमाई शहर रक्सौल के स्टेशन रोड में बुधवार के अहले सुबह एक युवक को गोली मारकर और चाकुओं से गोद कर उसके साथ लूटपाट की गई थी. रेल पुलिस और जीआरपी के संयुक्त कार्रवाई में चार घंटे के अंदर घटना में शामिल दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार लोगों की निशानदेही पर उनके किराये के मकान की तलाशी ली गई तो लगभग 85 लाख भारतीय और नेपाली करेंसी के साथ नोट गिनने की चार मशीनें बरामद हुई है.

ये भी पढ़ें- Motihari News: 12 घंटे के अंदर लूटकांड का खुलासा, लूट के 12 लाख के साथ तीन गिरफ्तार

युवक से लूट का खुलासा : रेल पुलिस इस मामले में अभी जांच कर रही है. रक्सौल जीआरपी ऑफिस में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में इस मामले का खुलासा करते हुए रेल एसपी डॉ. कुमार आशीष ने बताया कि ढ़ाका के रहने वाले युवक को गोली मारने और चाकुओं से गोदने की घटना की जानकारी बुधवार को मिली. उसके बाद बेतिया रेल डीएसपी पंकज कुमार के नेतृत्व में जीआरपी और आरपीएफ पुलिस की टीम बनाई गई.

लूट की रकम बरामद : मिली जानकारी के अनुसार टीम ने घटना के चार घंटे के अंदर दो संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उनलोगों ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया. दोनों की निशानदेही पर उनके कमरे से 70 लाख 83 हजार 500 भारतीय मुद्रा और 14 लाख 36 हजार 790 नेपाली मुद्रा बरामद हुआ. उनके कमरे से नोट गिनने की चार मशीनें भी बरामद हुई. गिरफ्तार दोनों संदिग्ध हुंडी कारोबार से जुड़े हुए हैं.

'जख्मी युवक धीरज कुमार ढ़ाका थाना क्षेत्र के सोरपनिया का रहने वाला है. वह पटना में रहकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करता है. बुधवार को वह एक अन्य साथी के साथ पटना से बस से रक्सौल पहुंचा था. रक्सौल में उसने दो अन्य लोगों से पैसे लिया. जख्मी धीरज और उसका साथी भारतीय मुद्रा को नेपाली मुद्रा में बदलने का कार्य करता है. साथ ही बड़ी पार्टियों के लिए कूरियर का कार्य करता है.' - डॉ. कुमार आशीष, रेल एसपी

दो बदमाश गिरफ्तार : रेल एसपी ने बताया कि रूपया से भरे बैग लेकर यह दोनों स्टेशन की तरफ आ रहे थे. इसी दौरान अज्ञात लोगों ने उन पर हमला किया और पैसे लूट लिए. घटना के तुरंत बाद हुई छापेमारी में 2 संदिग्धों की गिरफ्तारी की गई. जिनके निशानदेही पर भारी मात्रा में भारतीय और नेपाली मुद्रा बरामद हुई. घटना का उद्भेदन करने वाली पुलिस टीम को पुरस्कृत किया जाएगा.

नेपाली नोट भी बरामद : इधर पुलिस बरामद रुपया के स्रोत के बारे में जानकारी इकट्ठा करने में लगी है. तथा इस घटना में शामिल अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. साथ हीं जख्मी धीरज के साथ पटना से आए युवक की तलाश में भी पुलिस जुटी हुई है. जानकार बताते हैं कि अगर इस मामले की तहकीकात अच्छे से की जाए अथवा किसी केंद्रीय एजेंसी से जांच करायी जाए तो अवैध हुंडी और हवाला के एक बड़े कारोबार का खुलासा हो सकता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.