ETV Bharat / state

Bihar Crime: मोतिहारी सेंट्रल जेल की महिला कक्षपाल ने की आत्महत्या, ज्यादा ड्यूटी कराने का आरोप

author img

By

Published : Jun 28, 2023, 8:20 PM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

मोतिहारी सेंट्रल जेल की महिला कक्षपाल ने आत्महत्या कर ली. क्वार्टर के कमरे से पुलिस ने शव बरामद किया है. घटना की जानकारी मिलने के बाद जेल प्रशासन छानबीन में जुट गई है. सूचना पर पहुंचे परिजनों ने ज्यादा ड्यूटी कराने का आरोप लगाया है. पढ़ें पूरी खबर...

मोतिहारीः बिहार के मोतिहारी सेंट्रल जेल की महिला कक्षपाल ने आत्महत्या (Female policeman committed suicide in Motihari) कर ली. पुलिस ने क्वार्टर के कमरे से शव बरामद कर छानबीन में जुट गई है. जांच के लिए एफएसएल की टीम को बुलाई गई है. घटना की जानकारी मिलने के बाद जेल प्रशासन के बीच हड़कंप मच गया. जेल प्रशासन ने डीएम और एसपी को घटना की सूचना दी. सदर एसडीओ और सदर एएसपी मौके पर पहुंचकर जानकारी ले रहे हैं.

यह भी पढ़ेंः Patna Crime: गोली से खुद को उड़ाया.. 30 दिन पहले हुई थी शादी.. होटल में मिला 2 कट्टा और 50 कारतूस

सिवान की रहने वाली थी मृतकाः घटना की जानकारी मिलने के तुरंत बाद जेल प्रशासन ने मृतका के परिजनों को इसकी सूचना दी है. जब तक परिजन पहुंचे तब मृतका का कमरा खोलकर फंदे से शव को नीचे उतारा गया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतका की पहचान किरण कुमारी के रुप में हुई है, जो सिवान जिले के मुंछा गांव की रहने वाली थी. जेल के बाहरी कैम्पस में बने बैरक क्वार्टर में रहती थी.

खाना बनाना छोड़ कमरे में बंद हो गईः मृत महिला कक्षपाल किरण कुमारी जेल कैंपस में बने अपने कमरे में एक महिला सिपाही के साथ रहती थी. सुबह में ड्यूटी से आने के बाद किरण ने अपने घर पर फोन कर भाभी से बात की. उसने सब्जी काट कर रखा और अचानक अपने कमरे का गेट बंद कर लिया. जब दूध देने वाला आया और गेट खटखटाया तो उसने गेट नहीं खोला. क्वार्टर के उसके अन्य लोगों ने भी आवाज दी. मोबाइल पर फोन भी किया, लेकिन किरण ने फोन नहीं उठाया.

ड्यूटी ज्यादा लेने का आरोपः काफी आवाज देने के बाद कोई जवाब नहीं आने पर इसकी जानकारी जेल अधीक्षक को दी गई. क्वार्टर के पीछे से खिड़की से देखा तो किरण फंदे से लटकी हुई थी. उसके बाद गेट तोड़कर फंदे से उसके शव को उतारा गया. किरण के पिता रामेश्वर यादव ने बताया कि किरण से ड्यूटी ज्यादा लिया जाता था, इसलिए वह परेशान थी. वह फोन पर यही बात बताती थी. किरण कुमारी और उसके भाई लालू कुमार का वर्ष 2008 में एक साथ बिहार पुलिस में बहाली हुई थी. किरण की 2021 में मोतिहारी सेंट्रल जेल में पोस्टिंग हुई थी.

"जब तक हम पहुंचे तब तक शव को नीचे उतारा जा चुका था. हमें नहीं लगता किस तरह से मौत हुई है, लेकिन जेल प्रशासन ने लापरवाही की है. इलाज के लिए नहीं ले जाया गया. हमें मालूम भी नहीं है कि वह मरी थी या जिंदा थी. जेल प्रशासन ने इंसानियत नहीं दिखाई." -लालू कुमार, मृतका का भाई

"सेंट्रल जेल की एक महिला कक्षपाल का शव उसके कमरे में फंदे से लटका हुआ मिला है. एफएसएल की टीम को बुलाई गई है. घटना की जांच की जा रही है. घटना के कारणों का पता नहीं चल सका है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही कारण का पता चल पाएगा." -कान्तेश कुमार मिश्रा, एसपी, मोतिहारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.