ETV Bharat / state

मोतिहारी में एंटीजन किट की कमी से कोरोना जांच प्रभावित, 162 संक्रमित मरीजों की ही हुई पहचान

author img

By

Published : Apr 29, 2021, 10:59 PM IST

कोरोना जांच के लिए जिला में एंटीजन किट की कमी से मात्र 1674 लोगों की जांच हुई. इस कारण गुरुवार को 162 कोरोना संक्रमित मरीजों की ही पहचान हो सकी. हालांकि इतने मरीज मिले के बाद जिले में कोरोना मरीजों की संख्या 2512 हो गई है.

Corona test affected by lack of antigen kit in Motihari
Corona test affected by lack of antigen kit in Motihari

मोतिहारी: जिले में गुरुवार को कोरोना जांच के लिए एंटीजन किट की कम उपलब्धता थी. इसके कारण मात्र 1674 संदिग्ध मरीजों की ही जांच हो सकी. इस वजह से गुरुवार को 162 कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान हुई, जबकि एक संक्रमित मरीज की इलाज के दौरान मौत हो गई है.

ये भी पढ़ें-बिहार सरकार का बड़ा फैसला: 18 साल से ज्यादा की उम्र वालों को मुफ्त में लगेगी वैक्सीन

बता दें कि मोतिहारी में गुरुवार को 95 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. इसमें मोतिहारी सदर अस्पताल में 41, शरण नर्सिंग होम, मोतिहारी में 54, डंकन हस्पीटल और एसआरपी हॉस्पीटल रक्सौल में 10-10, पीपराकोठी में 8, फेनहारा में 7, सुगौली और पताही में 6-6, आदापुर और हरसिद्धि में 5-5, बनकटवा में 4, चकिया और ढाका में 2-2 साथ ही मधुबन और केसरिया में एक-एक कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं.

एक्टिव मरीजों की संख्या हुई 2512
जिले में गुरुवार को 162 नए संक्रमित मरीजों के मिलने के बाद एक्टिव मरीजों की संख्या 2512 हो गई है. इसमें 147 मरीज आइसोलेशन वार्ड में भर्ती हैं, जबकि 2352 मरीज होम आइसोलेशन में हैं. वहीं, 17 मरीज को हायर सेंटर रेफर किया गया है. जिले में अब तक कोरोना से 43 संक्रमित लोगों की मौत हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.