ETV Bharat / state

कांग्रेस के 'यंग इंडिया के बोल' कार्यक्रम का बिहार में आगाज, लोगों की समस्याओं से हो रहे अवगत

author img

By

Published : Nov 14, 2019, 8:02 AM IST

यंग इंडिया के बोल कार्यक्रम के बिहार प्रभारी ने बताया कि वर्तमान समय की मुख्य समस्याएं मीडिया से गायब है. इसलिए युवा कांग्रेस ने एक सामाजिक प्रयोग शुरू किया है. जिस कार्यक्रम के माध्यम से लोग सामाज के मुद्दे उठा सकेंगे.

मोतिहारी

मोतिहारीः अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी की युवा ईकाई ने युवाओं को कांग्रेस से जोड़ने का प्रयास शुरू किया है. युवा कांग्रेस ने लोगों के विभिन्न मुद्दों से रुबरु होने के लिए देश स्तर पर 'यंग इंडिया के बोल' कार्यक्रम की शुरुआत की है. इसी के मद्देनजर बिहार में भी इस कार्यक्रम का आगाज हुआ. जिसकी शुरुआत बुधवार को मोतिहारी से की गई.

ये भी पढ़ेः 'गंगा की अविरलता की बात करने वाले देश के पहले CM थे नीतीश, 3 साल से भूल गए सबकुछ'

विभिन्न मुद्दों पर हुई बहस
शहर के एसएनएस कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में युवाओं के अलावा सामाजिक लोग भी मौजूद रहे. जिनके बीच खुली बहस कराई गई. राजनीति में युवाओं की भूमिका, बेरोजगारी, महिला सशक्तिकरण, किसान संकट और राष्ट्रवाद के मुद्दे पर सभी ने अपने-अपने विचार रखे. इस कार्यक्रम की रिकॉर्डिंग कराई गई. जिसे युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय कार्यालय भेजी जाएगी.

पेश है रिपोर्ट

'मुख्य मुद्दे मीडिया से गायब'
युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता और यंग इंडिया के बोल कार्यक्रम के बिहार प्रभारी गुरमित सिंह ने बताया कि वर्तमान समय की मुख्य समस्याएं मीडिया से गायब हैं. इसलिए युवा कांग्रेस ने एक सामाजिक प्रयोग शुरू किया है. जिस कार्यक्रम के माध्यम से लोग सामाज के मुद्दे उठा सकेंगे.

Intro:मोतिहारी।युवाओं को कांग्रेस से जोड़ने का प्रयास अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी की युवा ईकाई ने शुरु किया है। युवा कांग्रेस ने लोगों के सामाजिक मुद्दों से रु-ब-रु होने के लिए देश स्तर पर "यंग इंडिया के बोल" कार्यक्रम की शुरुआत की है।लिहाजा,बिहार में इस कार्यक्रम का आगाज मोतिहारी से हुआ है।


Body:शहर के एसएनएस कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में सामाजिक लोगों के अलावा युवाओं के बीच खुली बहस करायी गई।राजनीति में युवाओं की भूमिका,बेरोजगारी,महिला सशक्तिकरण,किसान संकट और राष्ट्रवाद पर सभी ने अपने-अपने विचार रखे।इस कार्यक्रम की रिकॉर्डिंग कर युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय कार्यालय भेजा जाएगा।


Conclusion:यंग इंडिया के बोल कार्यक्रम के बिहार प्रभारी गुरमित सिंह ने बताया कि वर्त्तमान समय के मुख्य समसयाओं को मीडिया दिखा नहीं रहा है।इसलिए युवा कांग्रेस ने एक सामाजिक प्रयोग शुरु किया है।जिस कार्यक्रम के माध्यम से लोगों के सामाजिक मुद्दों की जानकारी ली जाएगी।
बाईट....गुरमित सिंह....राष्ट्रीय प्रवक्ता युवा कांग्रेस
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.