ETV Bharat / state

एनडीए के खिलाफ बिहार में किसी भी दल से गठबंधन को तैयार- चन्द्रशेखर

author img

By

Published : Sep 9, 2020, 11:25 AM IST

बिहार में विधानसभा चुनाव के पहले एनडीए गठबंधन के खिलाफ पार्टियां एकजुट हो रही हैं. भीम आर्मी के संस्थापक अध्यक्ष ने एनडीए के खिलाफ किसी भी दल से गठबंधन करने की बात कही है.

chandrashekhar ravan
chandrashekhar ravan

मोतिहारी(मधुबन): आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद रावण दलित आंदोलन का चेहरा बन चुके हैं. बिहार विधान सभा चुनाव के मद्देनजर वे लोगों की नब्ज टटोलने के लिए विभिन्न जिलों के दौरे पर निकले हुए हैं. इसी क्रम में चंद्रशेखर आजाद रावण पूर्वी चंपारण जिले के मधुबन क्षेत्र में पहुंचे. जहां डाक बंगला चौक पर उन्होंने बाबा साहेब भीमराव अंबेदकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. साथ ही जनसभा को भी संबोधित किया.

bihar
चंद्रशेखर आजाद रावण

डबल इंजन की सरकार
चंद्रशेखर आजाद रावण ने बताया कि उनकी पार्टी बिहार विधानसभा चुनाव लड़ेगी. पार्टी कितने सीटों पर चुनाव लड़ेगी इसका खुलासा उन्होंने नहीं किया. आजाद समाज पार्टी नेता ने कहा कि बिहार की डबल इंजन की सरकार को हटाने के लिए उन्हें किसी भी दल से गठबंधन करना पड़ेगा तो वे करेंगे.

bihar
माल्यार्पण करते चंद्रशेखर आजाद रावण

पहली बार बिहार में चुनाव लड़ेगी पार्टी
गौरतलब है कि चंद्रशेखर आजाद रावण भीम आर्मी के संस्थापक अध्यक्ष हैं और उन्होंने आजाद सामाज पार्टी के नाम से 15 मार्च को एक राजनीतिक पार्टी की नींव रखी थी. इसके राष्ट्रीय अध्यक्ष वे खुद हैं. चंद्रशेखर रावण की आजाद सामाज पार्टी पहली बार बिहार में चुनाव लड़ेगी.

देखें रिपोर्ट

हम ने थामा एनडीए का हाथ
बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव के नजदीक आते ही राजनीतिक दलों का जोड़ तोड़ शुरू हो गया है. महागठबंधन का हाथ छोड़कर हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा पार्टी ने एनडीए का दामन थाम लिया है. इसी तरह एनडीए में शामिल लोजपा के गठबंधन का साथ छोड़ने के कयास लगाए जा रहे हैं.

bihar
सभा को संभोधित करते भीम आर्मी के संस्थापक
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.