ETV Bharat / state

मोतिहारी में Ssb कैंप से कार्बाइन और कारतूस से भरा बैग गायब, मचा हड़कंप

author img

By

Published : Dec 27, 2022, 4:49 PM IST

Updated : Dec 27, 2022, 5:00 PM IST

Motihari news बिहार के मोतिहारी में एसएसबी कैंप से कार्बाइन गायब होने का मामला सामने आया है, कार्बाइन के साथ साथ कारतूस से भरा बैग भी गायब हो गया. जिसके बाद विभाग में हड़कंप मच गया. सूचना के बाद पुलिस खोजबनी में जुट गई. पढ़ें पूरी खबर...

मोतिहारी में एसएसबी कैंप से हथियार गायब होने के बाद खोजबीन करती पुलिस .
मोतिहारी में एसएसबी कैंप से हथियार गायब होने के बाद खोजबीन करती पुलिस .

मोतिहारी: बिहार के मोतिहारी SSB कैंप में उस वक्त हंड़कंप मच गया जब कार्बाइन के साथ कारतूस से भरा बैग गायब (Theft of weapons and bullets in Motihari) हो गया. पुलिस पदाधिकारी इस बात से हैरान हैं कि आखिर कैंप से हथियार और कारतूस कौन गायब कर सकता है. सूचना मिलने के बाद पुलिस हथियार की तलाश में जुट गई. दरअसल मामला भारत-नेपाल सीमा पर पूर्वी चंपारण जिला के अठमुहान कैंप का है.

यह भी पढ़ेंः बक्सर में 8 अपराधी गिरफ्तार, चोरी की आधा दर्जन बाइक...7 अवैध हथियार बरामद

खेत में रखे पुआल से मिला : बीती रात एक जवान का बैग समेत कार्बाइन और कारतूस चोरी हो गयी. जिस बैग में जवान का बैंक पासबुक और एटीएम के अलावा कई सामान मौजूद थे. घटना की जानकारी एसएसबी ने स्थानीय जितना थाना को दी. थाना और एसएसबी के संयुक्त अभियान में बैग समेत चोरी किए गए सभी सामानों को घटनास्थल से दौ सौ मीटर दूर खेत में रखे पुआल से सुरक्षित बरामद कर लिया गया है.

मोतिहारी में एसएसबी कैंप से गायब हथियार और कारतूस को पुलिस ने किया बरामद.
मोतिहारी में एसएसबी कैंप से गायब हथियार और कारतूस को पुलिस ने किया बरामद.

बैग में 35 कारतूस थे : इस घटना को लेकर एसएसबी की तरफ से स्थानीय थाने में आवेदन भी दिया गया है. वहीं चोरी की बात सामने आने के बाद सभी सख्ते में थे कि आखिर किस मंशा से हथियार चोरी की गई थी. पुलिस चोरी को पकड़ने में जुट गयी है. बताया जाता है कि भारत-नेपाल सीमा पर अठमुहान कैंप के समीप गिरीघाट आउटपोस्ट पर सुरक्षा के लिए चार जवान तैनात थे. उसी दौरान एसएसबी के जवान बृजमोहन कुमार का बैग बीती रात गायब हो गया. जिसमें एक कार्बाइन और 35 कारतूस के अलावा जवान का कई समान रखा हुआ था.

घटना को अंजाम देने की साजिश तो नहींः बैग चोरी होने के बाद हड़कम्प मच गया. शुरुआत में काफी खोजबीन के बाद जब सामान नहीं मिला तो वरीय अधिकारियों के साथ स्थानीय जितना थाने को सूचना दी गई. जितना थाना के सहयोग से जवान का गायब बैग बरामद हो गया. लेकिन हथियार समेत जवान के बैग के गायब होने और बरामद होने की बतायी जा रही कहानी से कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं. एसएसबी के तरफ से स्थानीय थाने को आवेदन दिया है. जिसके बाद पुलिस चोर की खोज में जुट गई है. वहीं पुलिस को शक है कि कही कोई घटना को अंजाम देने के लिए हथियार की चोरी तो नहीं की गई है.

"घटना की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है. लोगों से पूछताछ के आधार पर चोरी हुए हथियार और कारतूस के साथ बैग को सुरक्षित बरामद कर लिया गया है. बैग की चोरी करने वाले युवक की पहचान कर उसकी गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है. एसएसबी की तरफ से घटना को लेकर थाना में आवेदन दिया गया है." - राजेश कुमार, डीएसपी, सिकरहना

Last Updated : Dec 27, 2022, 5:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.