ETV Bharat / state

मोतिहारीः मोतीझील के इलाके को अतिक्रमण मुक्त करने का अभियान, 158 लोगों को नोटिस

author img

By

Published : Nov 20, 2019, 3:05 PM IST

अपर समाहर्त्ता ने कहा कि मोतिझील शहर के लिए एक धरोहर है. ये इलाका अतिक्रमण मुक्त हो जाएगा, तो इसके सौंदर्यकरण का भी काम चलाया जाएगा.

मोतिहारी

मोतिहारीः पूर्वी चंपारण में जिला प्रशासन ने मोतीझील को अतिक्रमणकारियों से मुक्त कराने का अभियान चलाया है. जिसके लिए 158 लोगों को चिन्हित किया गया है. जिन्होंने अवैध कब्जे कर रखा है. इन्हें नोटिस देकर मोतीझील की जमीन को अतिक्रमण मुक्त करने को कहा गया था.

मोतिहारी
जिला प्रशासन के नोटिस के बाद अवैध कब्जा छोड़ते लोग

कहां जाएंगे लोग...
इसी सिलसिले में अपर समाहर्त्ता के नेतृत्व में टीम मंगलवार को मोतीझील के इलाके को अतिक्रमण से मुक्त कराने के लिए पहुंची. जहां स्थानीय लोगों ने कहा कि हम लोगों के पास जमीन नहीं है. हमें अचानक बेघर कर दिया जाएगा तो हमारा परिवार इस ठंडी में कहा रहेगा. मछुआरा हरि सहनी ने कहा कि हम मछली मारकर परिवार चलाते हैं. हमारे पास जमीन नहीं है. यहां से उजाड़े जाने के बाद हमारा बच्चा कहां करेगा.

मोतीझील को अतिक्रमण मुक्त करने का अभियान

ये भी पढ़ेंः मधेपुरा: राज्य स्तरीय अंडर-14 क्रिकेट प्रतियोगिता की शुरुआत, पहले मैच में वैशाली ने मधेपुरा को हराया

'मोतिझील शहर का धरोहर'
वहीं अपर समाहर्त्ता शशि शेखर चौधरी ने कहा कि 158 लोगों को चिन्हित कर नोटिस दिया गया है. अतिक्रमणकारियों को फिर से कुछ समय दिया जा रहा है. उनसे अपिल है कि समय रहते जमीन पर अवैध कब्जा छोड़ दे. उन्होंने कहा कि मोतीझील का इलाका अतिक्रमण मुक्त हो जाएगा तो इसके सौंदर्यकरण का भी काम चलाया जाएगा. मोतिझील शहर के लिए एक धरोहर है. इसे बचाकर रखना प्रशासन के साथ-साथ जनता का भी दायित्व है.

Intro:मोतिहारी।पूर्वी चंपारण जिला प्रशासन ने मोतीझील अतिक्रमणकारियों के खिलाफ अपना अभियान शुरु कर दिया है।मोतिहारी के पहचान से जुड़े मोतीझील के अतिक्रमणकारियों को चिन्हित कर कार्रवाई शुरु की गई है।Body:अपर समाहर्त्ता के नेतृत्व में टीम गठित की गई है।जिला प्रशासन ने कुल 158 अतिक्रमणकारियों को चिन्हित किया गया है और सभी अतिक्रमणकारियों को एक दिन का समय दिया गया है।ताकि वह मोतीझील के अतिक्रमित जमीन को खाली कर दें।Conclusion:इधर मोतीझील के अतिक्रमणकारियों का कहना है कि उनके पास जमीन नहीं है।उनलोगों का कहना है कि वह मछुआरा है।मछुआरा नदी और झील किनारे हीं लहता है और मछली मारकर रोजी रोटी कमाता है।
बाईट....अपर समाहर्त्ता
बाईट....हरि सहनी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.