ETV Bharat / state

लॉकडाउन के दौरान घरों में मनाई गई बाबा साहब की जयंती

author img

By

Published : Apr 15, 2020, 10:37 AM IST

मंच के अध्यक्ष मथुरा राम ने कहा कि बाबा साहब संघर्षों के आदि थे, जिन्होंने विपरीत परिस्थितियों में भी कामयाबी की इबारत लिखी. उन्होंने कहा कि दुनिया में छाए इस घनघोर विपदा से निबटने के लिए उनके विचार और संघर्ष आज भी प्रासंगिक हैं.

east champaran
east champaran

पूर्वी चंपारणः जिले में संविधान निर्माता भारत रत्न बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर की 129वीं जयंती सह विश्व ज्ञान दिवस समारोह को रक्सौल संकल्प दिवस के रूप में मनाया गया. अम्बेडकर ज्ञान मंच ने लॉक डाउन का पालन करते हुए इस साल किसी समारोह का आयोजन नहीं किया.

माल्यार्पण कार्यक्रम स्थगित
मंच के संस्थापक मुनेश राम ने बताया कि अम्बेडकर चौक स्थित बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया. सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखते हुए मंच के एक व्यक्ति ने साफ-सफाई और माल्यार्पण किया. उन्होंने बताया कि मंच के सदस्यों और सर्वजन समाज के लोगों ने घरों में ही बाबा साहब के चित्र पर पुष्पांजलि देते हुए उनकी जीवनी और आदर्शों को आत्मसात करने का संकल्प लिया.

घरों में मनाई गई बाबा साहब की जयंती

विपरीत परिस्थितियों में कामयाबी की इबारत
मंच के अध्यक्ष मथुरा राम ने कहा कि बाबा साहब संघर्षों के आदि थे, जिन्होंने विपरीत परिस्थितियों में भी कामयाबी की इबारत लिखी. उन्होंने कहा कि दुनिया में छाए इस घनघोर विपदा से निबटने के लिए उनके विचार और संघर्ष आज भी प्रासंगिक हैं.

गरीबों के राहत और पुनर्वास का काम
मथुरा राम ने बताया कि लॉक डाउन खत्म होते ही बाबा साहब के प्रतिमा उन्ननयन की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी. उन्होंने कहा कि प्रशासन से अपेक्षा है कि वे लॉक डाउन से परेशान गरीबों के राहत और पुनर्वास के काम में तेजी लाए, जिससे गरीबों को दो जून की रोटी मिल जाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.