ETV Bharat / state

मोतिहारी: असगर अली निकला JMB टेरर मॉड्यूल का सदस्य, NIA ने ट्रांजिट रिमांड पर लिया

author img

By

Published : Jul 20, 2022, 9:20 PM IST

पूर्वी चंपारण के ढाका से गिरफ्तार शिक्षक असगर अली बंग्लादेश के जमात-उल-मुजाहिद्दीन बंग्लादेश (JMB) मॉड्यूल का सदस्य (Asghar Ali A Member Of Bangladesh JMB) है और JMB से असगर अली जुड़ा हुआ था. एनआईए ने लगभग पांच घंटे तक उससे पूछताछ की थी और उसे अपने साथ ट्रांजिट रिमांड पर लेकर चली गई है. पढ़ें पूरी खबर..

असगर अली निकला JVM का है सदस्य
असगर अली निकला JVM का है सदस्य

मोतिहारी: पूर्वी चंपारण जिला के ढाका स्थित जामिया मारिया निसवा मदरसा (Jamia Maria Miswa Madrasa) के गिरफ्तार शिक्षक असगर अली (Madrasa Teacher Arrested) को एनआईए ने यूएपीए के तहत गिरफ्तार किया है. भोपाल में यूएपीए के तहत दर्ज मामले में असगर अली की गिरफ्तारी हुई है. असगर अली बंग्लादेश के जमात-उल-मुजाहिद्दीन बंग्लादेश (JMB) मॉड्यूल का सदस्य है और जेएमबी से असगर अली जुड़ा हुआ है. एनआईए ट्रांजिट रिमांड पर असगर अली को अपने साथ ले गई है.

ये भी पढ़ें- PFI का चकिया कनेक्शन! रेयाज को तलाश रही ATS, ट्रेनिंग सेंटर का VIDEO सामने आया

बांग्लादेश का आतंकी संगठन है JMB : बांग्लादेश का आतंकी संगठन जमात-उल-मुजाहिद्दीन है. जिससे मौलाना मुफ्ती असगर अली जुड़ा हुआ है. JMB को लेकर मिल रही जानकारी के अनुसार यह संगठन इंडिया में बैन है. हालांकि असगर अली से और पूछताछ जारी है. उम्मीद जताई जा रही है कि पूछताछ के दौरान इससे कई और खुलासे हो सकते हैं. NIA ने मौलवी के पास से उसका एक एक लैपटॉप और दो बैग को जब्त किया है. NIA सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मौलाना मुफ्ती असगर अली मुस्लिम युवकों को ऑन लाइन माइंड वॉश काम करने का करता था और यह लगातार जिहादी बना रहा था.

'लखनऊ से एनआईए की टीम आई थी और ढाका से मदरसा के शिक्षक को गिरफ्तार करके ट्रांजिट रिमांड पर लेकर जा रही है. मार्च महीने में यूएपीए के तहत मामला दर्ज हुआ था. जिसमें छह लोगों की गिरफ्तारी पूर्व में है चुकी है. असगर अली की सातवीं गिरफ्तारी है. असगर अली का तार जमात-उल-मुजाहिद्दीन बंगलादेश (जेएमबी) से जुड़ा हुआ है और पीएफआई अथवा फुलवारीशरीफ मामले में इसका कोई भीं लिंक अभी तक सामने नहीं आया है.' - डॉ. कुमार आशीष, एसपी

असगर अली JMB का है सदस्य : बता दें कि एनआईए और आईबी की टीम ने मंगलवार को ढाका स्थित जामिया मारिया निसवा मदरसा के शिक्षक असगर अली को गिरफ्तार किया था. जिससे ढाका थाना के एक बंद कमरे में एनआईए ने लगभग पांच घंटे तक पूछताछ की और देर रात असगर अली को अपने साथ लेकर चली गई. असगर अली के पर्सनल लैपटॉप ओर दो मोबाइल को एनआईए ने जब्त कर लिया है. असगर अली जिला के पलनवा थाना क्षेत्र स्थित गाद सिसवनिया का रहने वाला है. उसने उत्तरप्रदेश के सहारनपुर के एक मदरसा से मौलवी तक की पढ़ाई की है और लगभग एक माह पूर्व उसने ढाका के जामिया मारिया निसवा मदरसा को ज्वाइन किया था. बहरहाल, जिला में जमात-उल-मुजाहिद्दीन बंग्लादेश के टेरर मॉड्यूल के सदस्य की गिरफ्तारी के बाद स्थानीय एजेंसियों के भी कान खड़े हो गए हैं.

NIA के रडार पर पूर्वी चंपारण के कई इलाके : पूर्वी चंपारण जिला से पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (Popular Front of India) के तार जुड़ने के बाद जिला के कई इलाके एनआईए के राडार पर है. मंगलवार को पटना से ढाका पहुंची एनआईए की टीम ने पचपकड़ी रोड स्थित जामिया मारिया मिसवा मदरसा से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. वहीं, दो अन्य लोगों को हिरासत में लेकर थाने पर पहुंची थी. ढाका थाना में ही एनआईए उससे पूछताछ की थी. इस दौरान सिकरहना डीएसपी राजेश कुमार समेत कई पुलिस अधिकारी थाना पर मौजूद थे.

सुरक्षा एजेंसियों की संयुक्त बैठक : मिल रही जानकारी के अनुसार पटना फुलवारी शरीफ मामले में गिरफ्तार मरगूब दानिश उर्फ ताहिर से जुड़े मामले पर हाई लेवल मीटिंग की जा राही है. मिल रही जानकारी के अनुसार बिहार समेत कई राज्यों की सुरक्षा एजेंसी से जुड़े आला अधिकारी बैठक कर रहे हैं. मिल रही जानकारी के अनुसार महाराष्ट्र ATS, UP ATS, तेलंगाना ATS, NIA और RAW के अधिकारी बिहार ATS के शीर्ष अधिकारी के साथ अहम बैठक कर रहे हैं. गजवा ए हिंद ग्रुप का मुख्य हैंडलर कौन है? और इसका संचालन कहा से हो रहा है, इसके साथ-साथ इसका कॉमन लिंक तलाशने का कोशिश की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.