ETV Bharat / state

मोतिहारी: सामूहिक दुष्कर्म और हत्या मामला, 9 आरोपियों का सरेंडर

author img

By

Published : Feb 20, 2021, 11:03 PM IST

मोतिहारी जिले के कुंडवा चैनपुर थाना क्षेत्र में नेपाल की नाबालिग लड़की से सामूहिक दुष्कर्म और हत्या के बाद साक्ष्य मिटाने के लिए शव जलाने के मामले में फरार नौ आरोपियों ने सरेंडर किया है. सिकरहना एसीजेएम 5 के कोर्ट में सभी आरोपियों ने आत्मसमर्पण किया.

Kundwa Chainpur Police Station
कुंडवा चैनपुर थाना

मोतिहारी: पूर्वी चंपारण जिले के कुंडवाचैनपुर थाना क्षेत्र में नेपाली नाइट गार्ड की नाबालिग बेटी के साथ सामूहिक दुष्कर्म और हत्या के बाद साक्ष्य मिटाने के लिए शव जलाने के मामले में फरार चल रहे 9 आरोपियों ने शनिवार को कोर्ट में सरेंडर कर दिया.

यह भी पढ़ें-25 दिन में सुनवाई पूरी, 5 महीने में दुष्कर्म और हत्या के दोषी को फांसी की सजा

सिकरहना एसीजेएम 5 के कोर्ट में ग्यारह आरोपियों में से नौ आरोपियों ने समर्पण किया. इन आरोपियों के घर पर कोर्ट के आदेश से इश्तिहार चस्पा कर 24 घंटे में हाजिर होने के लिए कहा गया था. एसपी नवीन चंद्र झा के अनुसार दो अन्य फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है. उन्होंने बताया कि कोर्ट में समर्पण करने वाले आरोपियों को पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया जाएगा.

2 आरोपी अभी भी हैं फरार
एसीजेएम 5 सिकरहना के कोर्ट में समर्पण करने वाले आरोपियों में दीपक कुमार साह, जयप्रकाश साह, मिलन साह, रमेश साह, उमेश साह, अजय साह, सुनील साह, अवनीश कुमार और हरिकिशोर साह शामिल हैं. एक आरोपी देवेंद्र साह अभी फरार है, जबकि अप्राथमिकी अभियुक्त तत्कालिन निलंबित थानाध्यक्ष संजीव कुमार भी फरार चर रहे हैं. इस मामले में कुल 13 आरोपी हैं, जिसमें दो पुलिस की पकड़ से बाहर हैं.

21 जनवरी को हुई थी हत्या
गौरतलब है कि कुंडवाचैनपुर थाना क्षेत्र में 21 जनवरी को नेपाल की नाबालिग लड़की के साथ सामूहिक दुष्कर्म कर उसकी हत्या कर दी गई थी. स्थानीय थानाध्यक्ष संजीव रंजन की मिलीभगत से मृतक के शव को बिना एफआईआर और पोस्टमार्टम के जला दिया गया था. इस मामले में मृतका के पिता ने घटना के 13 दिन बाद एफआईआर के लिए आवेदन देकर 11 लोगों को आरोपित किया था. आरोपितों में से दो लोगों की गिरफ्तारी पूर्व में हो चुकी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.