ETV Bharat / state

Darbhanga Crime News: पड़ोसियों ने महिला को सार्वजनिक तौर पर बांधकर पीटा, बाल भी काट लिये

author img

By

Published : Mar 31, 2023, 10:05 PM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

भारतीय दंड संहिता कानून, महिलाओं को एक सुरक्षात्मक आवरण प्रदान करता है. ताकि समाज में घटित होने वाले विभिन्न अपराधों से वे सुरक्षित रह सकें. उल्लंघन की स्थिति में गिरफ्तारी एवं न्यायिक दंड की व्यवस्था है. उसके बावजूद महिलाओं पर अत्याचार कम होने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला दरभंगा जिले का है. यहां एक महिला की सार्वजनिक तौर से पिटाई (Woman beaten up in Darbhanga ) की गई और उसके बाल काट दिये गए. पढ़ें पूरी खबर..

दरभंगा: बिहार के दरभंगा में एक महिला के सम्मान को तार-तार करने का मामला सामने आया है. यहां एक महिला को सार्वजनिक रूप से कुछ लोगों ने हाथ पांव बांधकर पीटा और उसके बाल तक काट (Woman beaten up and hair cut in Darbhanga) लिये. यह घटना जिले कमतौल क्षेत्र के हरिहरपुर पंचायत की है. महिला को बांधकर पीटे जाने की जानकारी जब कमतौल थाना को लगी, तब पुलिस मौके पर पहुंचकर महिला को मुक्त कराया.

ये भी पढ़ेंः तंत्र-मंत्र के लिए बच्चे की बलि? : दरभंगा में भीड़ ने महिला को पीटा, जिंदा जलाने की कोशिश

महिला को हाथ-पैर बांधकर सार्वजनिक रूप से पीटा: घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि कमतौल थाना क्षेत्र के हरिहरपुर पंचायत के एक गांव में एक व्यक्ति की बेटी की शादी 19 मार्च को होने वाली थी. वह 18 मार्च को अपने प्रेमी के साथ भाग गई. इसके बाद काफी खोजबीन करने पर वह मिली और किसी तरह 19 मार्च को उसकी शादी हो गई. बेटी की शादी को बाद उसका पिता अपने पड़ोस में एक रहने वाली एक महिला के घर पहुंचा और उस पर बेटी को भगाने में मदद करने का आरोप लगाकर बदसलूकी करने लगा.

बेटी को भगाने के शक में की पिटाईः उस शख्स ने अपने पड़ोस में रहने वाली महिला पर बेटी को भगाने का आरोप लगाकर न सिर्फ बदसलूकी की, बल्कि सार्वजनीक रूप से उसे घसीटकर हाथ-पांव बांध दिया और उसकी बुरी तरह से पिटाई कर दी. इससे भी मन नहीं भरा तो महिला का बाल काट दिया. यह घटना 21 मार्च की है. पीड़ित महिला न्याय के लिए गुहार लगाने जनता दरबार में पहुंची. वहां पीड़िता ने अपनी आपबीती सुनाई. पीड़िता ने कहा कि उसके पड़ोसी ने 10 लोगों के साथ उसके घर में घुसकर उससे मारपीट की और घर से बाहर निकालकर सबके सामने बदसलूकी की और हाथ-पैर बांधकर पीटा.

आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए हो रही छापेमारीः घटना के बाबत सदर डीएसपी अमित कुमार ने बताया कि कमतौल थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली महिला ने अपने पड़ोसी सहित 10 लोगों पर आरोप लगाया है कि घर में घुसकर उनके साथ मारपीट की गई है और उनके बाल काट दिए गए हैं. उनके पड़ोसियों को यह संदेह था कि उनकी बेटी को भगाने में पीड़िता ने सहयोग किया था. बाद में वह लड़की मिल भी गई और उसकी शादी भी हो गई. मामले की छानबीन की जा रही है. आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है. जल्द ही सभी आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया जाएगा.

"कमतौल थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली महिला ने अपने पड़ोसी सहित 10 लोगों पर आरोप लगाया है कि घर में घुसकर उनके साथ मारपीट की गई है और उनके बाल काट दिए गए हैं. उनके पड़ोसियों को यह संदेह था कि उनकी बेटी को भगाने में पीड़िता ने सहयोग किया था. मामले की छानबीन की जा रही है. आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है. जल्द ही सभी आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया जाएगा" - अमित कुमार, डीएसपी, सदर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.