ETV Bharat / state

दरभंगा: सीएम कॉलेज में 'नई शिक्षा नीति और पत्रकारिता' विषय पर वेबिनार का आयोजन

author img

By

Published : Apr 27, 2021, 10:37 PM IST

दरभंगा के सीएम कॉलेज में 'नई शिक्षा नीति और पत्रकारिता' विषय पर वेबिनार का आयोजन किया गया. इसका उद्धघाटन प्रो. विनय कुमार चौधरी ने किया.

Webinar organized in CM College
Webinar organized in CM College

दरभंगा: सीएम कॉलेज में पत्रकारिता के सर्टिफिकेट कोर्स 2020-21 के छात्रों की ऑनलाइन क्लास की शुरुआत हुई. इस अवसर पर ‘नई शिक्षा नीति और पत्रकारिता’ विषय पर एक वेबिनार का आयोजन किया गया. जिसका उद्धघाटन बेनीपुर के विधायक प्रो. विनय कुमार चौधरी ने किया.

ये भी पढ़ें: कोरोना गाइडलाइन उल्लंघन: अप्रैल में अब तक 56 FIR, 93 लोगों की गिरफ्तारी, 146535 गाड़ियां जब्त

सोशल मीडिया काफी सक्रिय
इस अवसर पर विधायक ने कहा कि नई शिक्षा नीति में हिंदी और अंग्रेजी के साथ ही एक स्थानीय भाषा के अध्ययन पर जोर दिया गया है, क्योंकि इन तीनों की बदौलत ही कोई भी पत्रकारिता की बुलंदी पर पहुंच सकता है. उन्होंने कहा कि आज सोशल मीडिया काफी सक्रिय है, लेकिन प्रमाणिकता के अभाव में उसकी सत्यता हमेशा ही संदिग्ध होती है.

फिर भी वह इलेक्ट्रॉनिक मीडिया और प्रिंट मीडिया को जबरदस्त चुनौती दे रहा है. आज कोरोना महामारी के इस मुश्किल दौर में इस बीमारी के प्रति समाज को जागरूक और संवेदनशील बनाना पत्रकारों की बड़ी जिम्मेदारी है.

ये भी पढ़ें: 7 साल से कम सजा वाले मामलों में अपराधियों की गिरफ्तारी से क्यों बच रही बिहार पुलिस, जानें वज

बहु भाषायी ज्ञान और आधुनिक तकनीक
मुख्य वक्ता के रूप में दरभंगा पब्लिक स्कूल के निदेशक विशाल गौरव ने कहा कि समीक्षात्मक चिंतन, बहु भाषायी ज्ञान और आधुनिक तकनीक की बदौलत कोई छात्र सफल पत्रकार बन सकता है. आज हिंदी पत्रकारिता का क्षेत्र अत्यंत विस्तृत है, लेकिन पत्रकारों को हिंदी,अंग्रेजी के अलावा स्थानीय भाषा पर मजबूत पकड़ होनी चाहिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.