ETV Bharat / state

Darbhanga Crime News : दरभंगा में ट्रेनी SI ने सर्विस रिवॉल्वर से खुद को मारी गोली, परिजन ने मर्डर का लगाया आरोप

author img

By

Published : Dec 10, 2021, 10:46 AM IST

Updated : Dec 10, 2021, 3:32 PM IST

श्यामा मंदिर के थाना आवास पर एक महिला प्रशिक्षु एसआई ने अपनी सर्विस रिवॉल्वर से खुद को गोली ( Trainee SI Shot Herself In Darbhanga ) मार ली है. जिससे उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. पढ़ें पूरी खबर..

महिला प्रशिक्षु एसआई
महिला प्रशिक्षु एसआई

दरभंगा: बिहार के दरभंगा जिले में एक ट्रेनी महिला पुलिसकर्मी की आत्महत्या ( Lady police suicide in Darbhanga ) के बाद सनसनी फैल गई है. महिला प्रशिक्षु एसआई लक्ष्मी ने अपनी सर्विस रिवॉल्वर से खुद को गोली मारकर खुदकुशी (Trainee SI Commits Suicide By Shooting) कर ली है. प्रशिक्षु एसआई ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय थाने में पोस्टेड थी. मृतक महिला प्रशिक्षु लक्ष्मी बिहार के सुपौल जिले की रहने वाली बतायी जा रही हैं.

इसे भी पढ़ें: रोहतास में 4 बेटियों के साथ ट्रेन की पटरी पर लेट गई मां, सभी घायल

घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि ट्रेनी सब इंसपेक्टर लक्ष्मी ( Trainee Sub Inspector Lakshmi ) विश्वविद्यालय थाना के श्यामा मंदिर स्थित पुलिस क्वार्टर में रहती थी. घटना गुरुवार और शुक्रवार की दरम्यानी रात 12 से 2 बजे की बीच की बतायी जा रही है. उन्होंने अपने कमरे में ही अपनी सर्विस रिवॉल्वर से खुद को गोली मार ली. लक्ष्मी 2017-2018 बैच में चुनी गई थी. दरभंगा के सिटी एसपी अशोक कुमार प्रसाद और एसडीपीओ सदर कृष्ण नंदन कुमार घटनास्थल पर पहुंचकर जांच में जुट गए हैं.

ये भी पढ़ें: इंजीनियर ने लगाई फांसी, सुसाइड नोट में लिखा- 'मैं अपनी पत्नी और ससुराल वालों से परेशान हूं..'

घटना की सूचना के बाद प्रशिक्षु एसआई के पिता त्रिलोकी प्रसाद साह दरभंगा पहुंच चुके हैं. वहीं, मृतक महिला प्रशिक्षु एसआई के परिजन चिंटू कुमार ने कहा कि लक्ष्मी ने आत्महत्या नहीं की है. ऐसा लगता है कि उनकी हत्या की गई है. उन्होंने कहा कि वह चाहते हैं कि मामले की निष्पक्ष ढंग से जांच की जाए और अगर कोई दोषी हो तो उसे सजा दी जाए.

विश्वविद्यालय थाना के प्रभारी सत्यप्रकाश ने शुक्रवार को बताया कि लक्ष्मी कुमारी ने अपने आवास में ही अपनी सर्विस रिवाल्वर से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. उन्होंने बताया कि हत्या के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है. पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है.

जानकारी के मुताबिक, लक्ष्मी सुपौल जिले की मूल निवासी थी और सब इंस्पेक्टर की पोस्ट के लिए 2018 में चुनी गई थी. लक्ष्मी इसी साल 14 सितंबर को विश्वविद्यालय थाने में पदस्थापित हुई थी. इस बीच, दरभंगा के नगर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार प्रसाद ने बताया कि पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

'गुरुवार की देर रात 12 से 2 बजे के बीच लक्ष्मी ने अपने ही सर्विस रिवॉल्वर से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली है. लक्ष्मी के दाहिने हाथ में अभी भी सर्विस रिवाल्वर पड़ा है. आत्महत्या के अलावा दूसरे एंगल से भी घटना की जांच की जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पूरी जानकारी मिल पाएगी. सुपौल से लक्ष्मी के परिजन दरभंगा पहुंच चुके हैं. उनसे भी पूछताछ की जा रही है.' - अशोक कुमार प्रसाद, सिटी एसपी

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

Last Updated : Dec 10, 2021, 3:32 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.