ETV Bharat / state

दरभंगा: कमला नदी में डूबने से 3 बच्चियों की मौत

author img

By

Published : Oct 21, 2019, 2:32 PM IST

3 सहेली कमला नदी में स्नान करने गयी थीं. इस दौरान तीनों खेलने लगीं. तभी एक बच्ची का पैर गहरे पानी मे फिसल गया और वो डूबने लगी. इसके बाद दोनों बच्चियों ने उसको बचाने के प्रयास किये लेकिन वो दोनों भी घटना की शिकार हो गईं.

दरभंगा में कमला नदी में डूबने से तीन लड़कियों की मौत हो गई

दरभंगा: जिले में 3 बच्चों की कमला नदी में डूबने से मौत हो गई. घटना के बाद से गांव में अफरा-तफरी का माहौल है. वहीं परिजन इस घटना के बाद से सदमे में हैं. पुलिस को घटना की जानकारी दे दी गई. पुलिस घटनास्थल में पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है.

kamla river in darbhanga
गांव में फैली सनसनी

गहरे पानी में डूबने से 3 बच्चियों की हुई मौत
दरअसल, पूरा मामला जिले के बिरौल प्रखंड के पड़री गांव का है. जहां में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब लोगों को पता चला कि स्नान करने गए तीन बच्चे की मौत कमला नदी में डूबने से हो गई. बताया जाता है कि गांव की अंजली कुमार 8 साल, नंदनी कुमारी 10 साल और दुर्गा कुमारी 8 साल की लड़की थी. ये 3 सहेली कमला नदी में स्नान करने गयी थी. इस दौरान तीनों खेलने लगी. तभी एक बच्ची का पैर गहरे पानी मे फिसल गया और वो डूबने लगी. इसके बाद दोनों बच्चियों ने उसको बचाने के प्रयास किया लेकिन वो दोनों भी घटना की शिकार हो गई. जिसके बाद तीनों की मौके पर ही मौत हो गई.

कमला नदी में डूबने से तीन लड़कियों की मौत

लोग कर रहे हैं प्रशासन से मुआवजे की मांग
गांव के मुखिया धीरेन्द्र प्रसाद ने बताया कि तीनों सहेली खेलते हुए पानी में गिर गई, जिसके बाद तीनों की मौके पर ही मौत हो गई. उन्होंने कहा कि प्रशासन को इन पीड़ित परिवार को मुआवजा देना चाहिए.

घटना के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
मृतक के दादा घुट्टन ठाकुर ने बताया कि ग्रामीणों ने ही नदी में कूदकर तीनों बच्चियों की लाशों को निकालकर लाए. काफी खोजबीन के बाद तीनों लड़कियों का शव पानी से निकाला गया. घटना के बाद से पूरे इलाके में कोहराम मच गया है. इस घटना से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है. वहीं स्थानीय प्रशासन की टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

Intro:बिरौल प्रखंड के पड़री गांव में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब लोगो के पता चला कि स्नान करने गए तीन बच्चे की मौत कमला नदी में डूबने से हो गई। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि गांव के तीन सहेली ( अंजली कुमार 8 वर्ष, नंदनी कुमारी 10 वर्ष, दुर्गा कुमारी 8 वर्ष ) कमला नदी में स्नान करने के क्रम में खेलने लगे। उसी क्रम में एक लड़की का पांव गहरे पानी मे फिसल गया और वो डूबने लगे। जिसपे अपनी एक सहेली को डूबते देख, दोनों सहेली ने उसे बचाने के लिए गहरे पानी मे कूद गई। लेकिन बचाने के क्रम में तीनों बच्ची पानी मे डूब गई, जिससे तीनो सहेली की मौत हो गई।

दरअसल पड़री गांव की अंजली, नंदनी और दुर्गा रोजाना की तरह कमला नदी में स्नान करने गई और स्नान के क्रम में तीनों पानी के अंदर खेलने लगी। खेलने के क्रम में एक सहेली का पैर फिसल गया और वह डूबने लगी। जिसपे दोनों सहेली हल्ला करते अपनी सहेली के बचाने के लिए पानी में कूद गई। लेकिन जब तक में स्थानीय लोग तीनों की मदद में पहुंचते तब तक तीनों लड़कियां पानी में डूब चुकी थी। जिसके बाद ग्रामीण नदी में कूदकर तीनों की तलाशी में जुट गए। काफी खोजबीन के बाद तीनों लड़कियों का शव पानी से निकाला गया। जिसके बाद पूरे इलाके में कोहराम मच गया है। वही मौत की खबर सुन परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है। वही मौके पर पहुंची स्थानीय प्रशासन की टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम में भेजने की तैयारी में जुट गई है।

Byte ............................................ Ghuntan Thakur,Mritak Ke Dada
Byte .............................................. Dhirendra Prasad,MukhiyaBody:noConclusion:no
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.