ETV Bharat / state

'जिसने पिया है दारू भैया, उसका घर ही उजड़ा है... हम जन-जन में जाकर ये अभियान चलाएंगे'

author img

By

Published : Nov 25, 2021, 9:36 PM IST

शराबबंदी पर नुक्कड़ नाटक
शराबबंदी पर नुक्कड़ नाटक

दरभंगा में सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ नुक्कड़ नाटक (Street Plays Against Evils in Darbhanga) का आयोजन किया गया. इसके जरिए शराब के दुष्प्रभाव को बताने की कोशिश की गई. इस दौरान मंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि सरकार ने साहसिक निर्णय लेते हुए बिहार में शराबबंदी कानून (Liquor Prohibition Law in Bihar) को लागू किया है, यह सभी लोगों की सार्थक पहल से ही सफल साबित हो सकता है.

दरभंगा: बिहार में शराबबंदी कानून (Liquor Prohibition Law in Bihar) को सख्ती से लागू करने के साथ-साथ राज्य सरकार इसको लेकर लोगों के बीच जागरुकता अभियान भी चला रही है. इसी क्रम में दरभंगा समाहरणालय में नुक्कड़ नाटक (Street Plays in Darbhanga Collectorate) का आयोजन किया गया. इस दौरान पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी (Panchayati Raj Minister Samrat Choudhary) ने लोगों से शराब से दूर रहने की अपील की.

ये भी पढ़ें: 26 नवंबर को 'प्रतिबंध दिवस', हम शपथ लेते हैं कि न पीएंगे... न बेचने देंगे

सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग द्वारा नशामुक्ति अभियान के साथ-साथ बाल विवाह एवं दहेज प्रथा जैसी कुरीतियों के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया. नुक्कड़ नाटक में बिहार सरकार के पंचायत राज मंत्री-सह-दरभंगा के प्रभारी मंत्री सम्राट चौधरी ने भाग लिया. प्रस्तुति में कलाकारों ने नशामुक्ति अभियान एवं बाल विवाह तथा दहेज प्रथा के दुष्प्रभाव से लोगों को गीत व नाटक के माध्यम से जागरूक किया.

देखें रिपोर्ट

नुक्कड़ नाटक के जरिए लोगों को शराब से दूर रहने की अपील की गई. कलाकारों ने गीतों के जरिए ये बताने की कोशिश की है कि किस तरह से शराब पीने से न केवल स्वास्थ्य खराब होता है और जान जा सकती है, बल्कि इससे घर-परिवार भी बिखर जाता है. 'जिसने पिया है दारू भैया, उसका घर ही उजड़ा है... हम जन-जन में जाकर ये अभियान चलाएंगे...' गाकर लोगों से शराब छोड़ने की अपील की गई.

ये भी पढ़ें: शराबबंदी पर नीतीश को मिला कांग्रेस का साथ, MLA शकील अहमद खान बोले- कानून लागू रहना चाहिए

वहीं, इस दौरान पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि सरकार नशामुक्ति अभियान को लेकर संवेदनशील व प्रतिबद्ध है. सर्वविदित है कि इससे बिहार को करोड़ों रूपये के राजस्व की क्षति हो रही है, लेकिन जनहित एवं राज्यहित में शराबबंदी की गयी है और इसे आमजनों के सहयोग से सफल बनाया जाएगा.

मंत्री ने कहा कि नुक्कड़ नाटक के माध्यम से शराब व्यसन के दुष्प्रभाव को दिखलाया गया कि किस प्रकार शराब परिवार को बर्बाद करती है. घर में आर्थिक तंगी, कलह एवं अशिक्षा का माहौल बनता है. उन्होंने कहा कि इस तरह का जागरूकता अभियान सभी जिले में चलाया जाना चाहिए.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.