ETV Bharat / state

ASI पिटाई मामले में संलिप्त लोगों पर होगी कानूनी कार्रवाई: SP

author img

By

Published : Feb 4, 2021, 5:03 PM IST

दरभंगा में स्थानीय लोगों ने पुलिस की पिटाई कर दी. इसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. पुलिस कर्मी हाथ जोड़ कर विनती करता रहा. लेकिन ग्रामीणों ने उनकी एक नहीं सुनी. घटना के बाद नगर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार प्रसाद ने कहा कि मारपीट की घटना में संलिप्त लोगों की पहचान कर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

दरभंगा
दरभंगा

दरभंगा: जिले के केवटी थाना क्षेत्र के बाढ़ पोखर के पास बुधवार देर शाम पुलिस गाड़ी से धक्का लगने के बाद एक व्यक्ति घायल हो गया. जिसके बाद स्थानीय लोग उग्र हो गए और गाड़ी पर सवार एएसआई को दौड़ा दौड़ाकर पीटने लगे. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

अशोक कुमार प्रसाद, नगर पुलिस अधीक्षक
अशोक कुमार प्रसाद, नगर पुलिस अधीक्षक

ये भी पढ़ें- Video: हाथ जोड़ करता रहा विनती, ASI पर 'मौत' बनकर टूटे ग्रामीण, दौड़ा-दौड़ा कर पीटा

पुलिसकर्मी की ग्रामीणों ने की पिटाई
दरअसल, केवटी थाना की पुलिस अवैध शराब की छापेमारी कर लौट रही थी. बाढ़ पोखर से पूरब कब्रिस्तान के पास लालगंज निवासी संजय चौपाल सब्जी खरीदकर साइकिल से घर लौट रहा था. इस दौरान पुलिस की गाड़ी से धक्का लग गया. जिसके बाद घायल को इलाज हेतु स्थानीय लोगों ने अस्पताल पहुंचाया और कुछ लोगों ने पुलिस की गाड़ी को घेरते हुए मौजूद एएसआई की पिटाई कर दी. पिटाई के दौरान पुलिस कर्मी हाथ जोड़कर ग्रामीणों से विनती करता रहा. लेकिन ग्रामीणों ने जमकर पिटाई कर दी.

'ASI पिटाई मामले में होगी कानूनी कार्रवाई'

''पुलिस कर्मियों के साथ दुर्व्यवहार के साथ मारपीट की घटना में संलिप्त लोगों की पहचान कर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी''- अशोक कुमार प्रसाद, नगर पुलिस अधीक्षक

ये भी पढ़ें- दरभंगाः योग गुरु हत्याकांड में आरोपी के घर कुर्की जब्ती, SP भी रहे मौजूद

दोषियों पर होगी सख्त कार्रवाई
वहीं, नगर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार ने कहा कि केवटी थाना और सीआईटी की टीम बुधवार को रमशला में अवैध शराब बनाने की सूचना पर छापेमारी करने गई थी. छापेमारी करने बाद केवटी थाना की पुलिस लौट रही थी. उसी दौरान पुलिस गाड़ी से एक व्यक्ति की टक्कर हो गई. जिसमें वह जख्मी हो गया. घटना से गुस्साए स्थानीय लोग मौके पर उपस्थित पुलिस पदाधिकारियों के साथ बदसलूकी के बाद मारपीट करने लगे. घायल का इलाज अस्पताल में चल रहा है. पुलिस पदाधिकारी के साथ मारपीट करने वाले लोगों को चिन्हित कर कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.