ETV Bharat / state

दरभंगा: जलवायु परिवर्तन और पर्यावरण प्रदूषण पर सेमिनार, लोगों को किया गया जागरूक

author img

By

Published : Jan 26, 2021, 8:50 PM IST

महाराजाधिरा लक्ष्मेश्वर संग्रहालय में जलवायु परिवर्तन और पर्यावरण प्रदूषण के मुद्दे पर आगोश वेलफेयर ट्रस्ट और प्रोजेक्ट 100 संस्था की ओर से संयुक्त रूप से सेमिनार का आयोजन किया गया. इस मौके पर लोगों को जागरूक किया गया.

Seminar organized on the issue of climate change and environmental pollution in Darbhanga
Seminar organized on the issue of climate change and environmental pollution in Darbhanga

दरभंगा: जिले के महाराजाधिरा लक्ष्मेश्वर संग्रहालय में जलवायु परिवर्तन और पर्यावरण प्रदूषण के मुद्दे पर एक अंतरराष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन किया गया. ये सेमिनार आगोश वेलफेयर ट्रस्ट और प्रोजेक्ट 100 संस्था की ओर से संयुक्त रूप से किया गया. इसमें बिहार के विभिन्न हिस्सों के अलावा अमेरिका से आए विशेषज्ञ ने भी लोगों को जागरूक किया.

इस मौके पर आगोश वेलफेयर ट्रस्ट के संस्थापक फवाद गजाली ने कहा कि पर्यावरण प्रदूषण और जलवायु परिवर्तन की वजह से दुनिया भर में लोग परेशान हैं. इसको लेकर लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से इस सेमिनार का आयोजन किया गया है.

Seminar organized on the issue of climate change and environmental pollution in Darbhanga
सेमिनार में उपस्थित लोग

'पर्यावरण को बचाकर रखना हमारी जिम्मेदारी'
इसके अलावा अमेरिका से आए विशेषज्ञ डेनियल ग्राफ ने कहा यहां आकर बहुत अच्छा महसूस कर रहा हुं. क्योंकि यहां हरे भरे पेड़-पौधे हैं. उन्होंने कहा इन्हें बचा कर रखना हमारी जिम्मेदारी है. हमें खुद से पर्यावरण की रक्षा की पहल करनी होगी. दूसरों के भरोसे नहीं रह सकते हैं. समाज के हर वर्ग को पर्यावरण प्रदूषण से निपटने में मदद करनी होगी.

Seminar organized on the issue of climate change and environmental pollution in Darbhanga
सेमिनार को संबोधित करते अमेरिकन विशेषज्ञ

ये भी पढ़ें- 59 साल बाद दरभंगा के ऐतिहासिक राज किला पर राज परिवार ने फहराया तिरंगा

'जागरुकता से ही प्रदूषण से निपटा जा सकता है'
कार्यक्रम में शामिल होने आए सीतामढ़ी में ट्री मैन के नाम से मशहूर सुजीत कुमार ने कहा कि वे पर्यावरण प्रदूषण के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए पिछले कई साल से अभियान चला रहे हैं. उन्होंने कहा कि वो आसपास के लोगों को पौधरोपण के लिए जागरूक करते हैं. वो लोगों से पौधारोपण करने का आग्रह करते हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि जन जागरुकता से ही पर्यावरण प्रदूषण और जलवायु परिवर्तन के खतरों से निपटा जा सकता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.