ETV Bharat / state

मधुबनी हत्याकांड को लेकर सवर्ण मोर्चा ने किया राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग में मामला दर्ज, जांच की मांग

author img

By

Published : Apr 6, 2021, 5:26 PM IST

मधुबनी हत्याकांड को लेकर सवर्ण मोर्चा की ओर से राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग में मामला दर्ज करवाया गया है. इसमें हत्याकांड के तमाम अभियुक्तों को मृत्युदंड देने की मांग की गई है. वहीं, पीड़ित परिवार को मुआवजा दिलाने की भी बात कही गई है. साथ ही हत्याकांड को जातीय जंग खड़ा करवाने का प्रयास बताया गया है.

Sarwan Morcha filed a case in National Human Rights Commission over Madhubani murder case
Sarwan Morcha filed a case in National Human Rights Commission over Madhubani murder case

दरभंगा: मधुबनी में होली के दिन 5 लोगों की निर्मम हत्या कर दी गई. इस घटना के बाद से राज्य में सियासत तेज है. वहीं, घटना को लेकर राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग में मामला दर्ज करवाया गया है. ये मामला सवर्ण मोर्चा की ओर से करवाया गया है.

ये भी पढ़ें- मधुबनी हत्याकांड: आज पीड़ित परिवार से मुलाकात करेंगे तेजस्वी, RJD की 7 सदस्यीय टीम भी रहेगी मौजूद

सवर्ण मोर्चा के राष्ट्रीय सचिव और दिल्ली के वरिष्ठ अधिवक्ता अरविंद सिंह चंदेल ने राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग में मामला दर्ज करवाने के बाद हत्याकांड के तमाम अभियुक्तों को मृत्युदंड देने की मांग की. साथ ही उन्होंने पीड़ित परिवार के लोगों को मुआवजा दिलाने की जोरदार वकालत की. उन्होंने कहा कि इस वीभत्स हत्याकांड और जनसंहार में अभी तक बिहार सरकार और पुलिस विभाग को न्याय पूर्वक भूमिका निभाना चाहिए.

Sarwan Morcha filed a case in National Human Rights Commission over Madhubani murder case
अखिल भारतीय सवर्ण मोर्चा

'हत्याकांड है प्रायोजित जनसंहार'

इसके अलावा अखिल भारतीय सवर्ण मोर्चा के राष्ट्रीय प्रवक्ता और सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता डॉ. राम किशोर चौधरी ने कहा कि ये हत्याकांड जातीय हिंसा नहीं बल्कि प्रायोजित जनसंहार है. कुछ गंदे मानसिकता वाले लोग सवर्णों में जातीय जंग खड़ा करवाने में लगे हुए हैं. हालांकि यह घटना काफी हृदयविदारक है. सभी समाज के लोग इस घटना में शामिल अभियुक्तों को फांसी देने और पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की मांग कर रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.