ETV Bharat / state

दरभंगा में 5 दिन से घर में बेटे का शव: चाकूबाजी में घायल हुआ था समीउल्लाह, आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग

author img

By

Published : Nov 24, 2022, 1:45 PM IST

Updated : Nov 24, 2022, 5:11 PM IST

अपराधी की गिरफ्तारी की मांग
अपराधी की गिरफ्तारी की मांग

दरभंगा के बहेड़ा थाना क्षेत्र में एक युवक की हत्या (Youth Murder In Darbhanga) कर दी गई. परिजन बीते पांच दिन से शव घर में रखकर आरोपी की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं. परिजनों ने पुलिस पर भी गंभीर आरोप लगाया है. पढ़ें पूरी खबर.

दरभंगा: बिहार के दरभंगा में बीते 10 नवंबर को एक युवक को पहले से घात लगाए अपराधियों ने चाकू मारकर घायल कर दिया था. पटना में इलाज के दौरान समीउल्लाह की मौत हो गई. मृतक बहेड़ा थाना क्षेत्र के बदरबन्ना गांव का रहने वाला था. युवक की मौत (Youth Murder In Darbhanga) के बाद परिजन उसके शव को बीते पांच दिन से घर में फ्रिजर में रखे हुए हैं और मांग कर रहे हैं कि जब तक अपराधियों को पकड़ा नहीं जाएगा, तब तक उसे दफनाया नहीं जाएगा.

ये भी पढ़ें- दरभंगा में पत्नी ने अपने पति की गला रेतकर हत्या की, CCTV फुटेज से हुआ खुलासा

दरभंगा में 5 दिन से घर में बेटे का शव : परिजनों द्वारा शव रखकर आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की जा रही है. इस पूरे मामले में सत्ता पक्ष के नेता अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष कमरुल हसन पर हत्या का आरोप है. वहीं, समीउल्लाह को जान से मारने का कारण पंचायत चुनाव को बताया जा रहा है. पीड़ित परिवार का कहना है की पंचायत चुनाव में कमरुल हसन मुखिया पद के पद पर चुनाव लडे थे, जिसमें जदयू नेता कमरूल हसन के कहने पर मृतक समीउल्लाह ने समर्थन नहीं किया. जिसका चलते 10 नवंबर को चाकू से गोदकर घायल कर दिया गया और इलाज के क्रम में पटना में उसकी मौत हो गई. मृतक के परिजन घर के दरवाजे पर 'नसीम को इंसाफ दो' का बोर्ड भी लगा दिया है.

चाकूबाजी में घायल समीउल्लाह की इलाज के दौरान मौत: घटना के सम्बन्ध में बताया जा रहा है की 10 नवंबर को शाम के करीब 8 बजे मो. समीउल्लाह उर्फ नसीम पिकअप वैन से घर लौट रहा था. उसी क्रम पहले से घात लगाए अपराधी हमला करते हुए उसे चाकू से घायल कर दिया. जिसके बाद घायल का इलाज दरभंगा से लेकर पटना तक हुआ, लेकिन इलाज के क्रम में पटना में उसकी मौत हो गई. मौत के बाद परिजन ने शव को डीप फ्रीजर में पिछले पांच दिनों से घर पर रखकर कातिलों को गिरफ्तार करने की मांग कर रहे हैं. वहीं, इस घटना में बहेड़ा थाना की मिलीभगत की भी बात कह रहे हैं. मृतक की पत्नी नीलोफर ने बहेड़ा थानाध्यक्ष पर गंभीर आरोप भी लगाया है.

"उन्होंने इस केस से कमरूल हसन का नाम हटाने के लिए हमलोगों पर दबाव भी बनाया. मेरे पति के कत्ल के आरोपियों को पुलिस पहले गिरफ्तार करे, तभी शव को दफनाया जाएगा, क्योंकि मुझे पुलिस से न्याय की उम्मीद नजर नहीं आती है."- नीलोफर, मृतक समीउल्लाह की पत्नी

"इस मामले में आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टेक्नीकल टीम की मदद ली जा रही है. फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. इस मामले में जो आरोप लग रहे हैं कि आरोपी को राजनितिक संरक्षण प्राप्त है, ऐसी कोई बात नहीं है. पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है. गिरफ्तारी के बाद कड़ी से कड़ी सजा मिलेगी."- राजकपूर कुशवाहा, बहेड़ा थानाध्यक्ष

Last Updated :Nov 24, 2022, 5:11 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.