राजीव प्रताप रूडी ने बाढ़ के हालात पर जताई चिंता, कहा- नेपाल के कारण हर साल आती है तबाही

author img

By

Published : Jul 5, 2021, 10:26 PM IST

राजीव प्रताप रूडी

बिहार में बाढ़ (Flood in Bihar) की स्थिति पर बीजेपी प्रवक्ता राजीव प्रताप रूडी (Rajiv Pratap Rudi) ने चिंता व्यक्त की है. साथ ही कहा है कि नेपाल में जिस तरह से पिछले कई सालों में वृक्षों की कटाई हुई है, उसी का परिणाम है कि जब बारिश होती है तो रेत के साथ पानी सीधे नदी में आ जाता है. जिस वजह से हमारे यहां नदियों में उफान आ जाता है.

दरभंगा: बीजेपी प्रवक्ता राजीव प्रताप रूडी (Rajiv Pratap Rudi) ने बिहार में हर साल आने वाली बाढ़ को लेकर चिंता जताई है. सर्किट हाउस में मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि नेपाल के कारण ही राज्य में बाढ़ (Flood in Bihar) तबाही लाती है. उन्होंने वहां वृक्षों की अंधाधुंध कटाई को भी बाढ़ आने की बड़ी वजह बताया.

ये भी पढ़ें- कमला नदी के जलस्तर में वृद्धि से आस-पास के इलाकों में मंडरा रहा बाढ़ का खतरा

पत्रकारों से बातचीत करते हुए सारण के बीजेपी सांसद राजीव प्रताप रूडी ने बाढ़ की स्थिति पर चिंता जताते हुए कहा कि जिस प्रकार से नेपाल में 25 से 30 वर्षों में वृक्षों की कटाई हुई है, उसका ही परिणाम है कि जब वर्षा होती है तो रेत के साथ पानी सीधे नदी में आ जाता है. जिसके बाद नदी में उफान आ जाता है.

राजीव प्रताप रूडी का बयान

बाढ़ पर समीक्षा बैठक
बीजेपी सांसद ने कहा कि पहले वृक्ष होता था तो उसके जड़ पानी को रोकने का काम करता था, लेकिन पेड़ की अंधाधुंध कटाई होने के बाद रेत के साथ पूरा पानी नदी में आ जाता है. उत्तर बिहार प्रत्येक वर्ष बाढ़ का दंश झेल रहा है. उन्होंने कहा कि बिहार की बाढ़ को लेकर हमेशा समीक्षा होती रहती है.

समस्या के समाधान पर सरकार गंभीर
राजीव प्रताप रूडी ने कहा नेपाल की स्थिति के कारण बिहार को हमेशा नुकसान झेलना पड़ता है. उन्होंने कहा कि दरभंगा आने के क्रम में चारों तरफ जिस प्रकार का सैलाब दिख रहा था, उससे साफ पता चलता है कि बाढ़ बड़ी संकट है. इसके लिए जब तक अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नेपाल के साथ बैठक नहीं होती, तब तक इसका पूर्ण समाधान नहीं हो सकता. इसके बावजूद सरकार इस समस्या के समाधान के लिए पूरी तरह तत्पर है.

ये भी पढ़ें- बिहार की नदियां उफान पर, कई गावों में घुसा बाढ़ का पानी

गंडक, बूढ़ी गंडक का हाल
आपको बताएं कि पिछले कई दिनों से दरभंगा समेत राज्य में कई नदियों का जलस्तर बढ़ा हुआ है. लहीं, केंद्रीय जल आयोग के अनुसार मुजफ्फरपुर जिला के रीवा घाट में गंडक नदी का जलस्तर 13 सेंटीमीटर ऊपर है. इसके जलस्तर में 19 सेंटीमीटर की वृद्धि होने की संभावना है. वहीं, गंडक नदी का जलस्तर डुमरिया घाट में खतरे के निशान से 143 सेंटीमीटर ऊपर है. इसके जलस्तर में 17 सेंटीमीटर कमी होने की संभावना है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.