ETV Bharat / state

दरभंगा: लोकसभा चुनाव को लेकर फ्लैग मार्च, अफसर बोले- असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर

author img

By

Published : Apr 26, 2019, 9:29 PM IST

Updated : Apr 26, 2019, 9:35 PM IST

सिटी एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया कि लोकसभा चुनाव में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस व केंद्रीय सुरक्षा बल के जवानों के द्वारा यह फ्लैग मार्च निकाला गया है.

फ्लैग मार्च करते जवान

पटना: जिले में 29 अप्रैल को लोकसभा चुनाव होना है. जिसको लेकर पुलिस ने लोगों में सुरक्षा की भावना जगाने के लिए शहर के कर्पूरी चौक से विभिन्न सड़कों और मोहल्लों में फ्लैग मार्च किया. इस मार्च का नेतृत्व सिटी एसपी योगेंद्र कुमार और डीएसपी अनुज कुमार ने किया और जिले में शांति व्यवस्था कायम रखने का संदेश दिया.

शहर में शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए निकाला गया फ्लैग मार्च

सिटी एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया कि लोकसभा चुनाव में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस व केंद्रीय सुरक्षा बल के जवानों के द्वारा यह फ्लैग मार्च निकाला गया है. इस दौरान जवानों ने असामाजिक तत्वों को संदेश दिया कि अगर चुनाव के दौरान किसी तरह की खलल डालने की कोशिश की तो उस पर जरूरी कार्रवाई की जाएगी.

फ्लैग मार्च करते सेना के जवान और जानकारी देते सीटी एसपी

निर्भीक होकर मतदान करने की अपील

सीटी एसपी ने मतदाताओं से कहा कि मतदान केंद्रों पर भयमुक्त होकर मतदान करने के लिए जायें और निर्भीक होकर मतदान करें. वहीं उन्होंने मतदाता को भरोसा दिलाया कि अगर मतदान के दौरान किसी असामाजिक तत्वों द्वारा उपद्रव किया गया तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

Intro:लोकसभा चुनाव को लेकर पुलिस का भय और शांतिप्रिय लोगों में सुरक्षा का भाव जगाना को लेकर शहर के कर्पूरी चौक से विभिन्न सड़कों और मोहल्ले के गलियों में सैनिक बलों के सहारे सिटी एसपी योगेंद्र कुमार और डीएसपी अनुज कुमार के नेतृत्व में फ्लैग मार्च निकाला गया। सैनिकों के बुटो की खटखटाहट और पुलिस गाड़ियों की सायरन के बीच सड़कों के किनारे रहने वाले अधिकांश घरों के दरवाजे और छत पर फ्लैग मार्च को देखने के लिए लोग नजर आए। फ्लैग मार्च के दौरान जवानों ने असामाजिक तत्वों को संदेश दिया कि अगर चुनाव के दौरान किसी तरह की खलल डालने की कोशिश की तो उनपे कार्रवाई की जाएगी। वहीं सिटी एसपी ने मीडिया से बात करते हुए लोकसभा चुनाव में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस व केंद्रीय सुरक्षा बल के जवानों के द्वारा मतदान केंद्रों पर आम मतदाताओं को भयमुक्त मतदान के लिए प्रेरित कर निष्पक्ष निर्भीक मतदान का संदेश देते हुए फ्लैग मार्च निकालने की बात कही। वहीं उन्होंने मतदाता को भरोसा दिलाया कि अगर मतदान के दौरान किसी असामाजिक तत्वों द्वारा उपद्रव किया गया तो उसेके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

Byte ------------------------ योगेंद्र कुमार, सिटी एसपी दरभंगा


Body:NO


Conclusion:NO
Last Updated : Apr 26, 2019, 9:35 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.