नाव पर सवार होकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने मनाया पीएम मोदी का जन्मदिन

author img

By

Published : Sep 17, 2021, 8:38 AM IST

pm modi

आजाद भारत में जन्मे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज 71वां जन्मदिन है. इस मौके पर कई तरह के कार्यक्रम का आयोजन है. बीजेपी कार्यकर्ता इसे खास बनाने में जुटे हुए हैं. इसी कड़ी में दरभंगा में नाव पर सवार होकर जन्मदिन को मनाया गया. पढ़ें रिपोर्ट...

दरभंगा : आज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 71वां जन्मदिन (PM Modi Birthday) मनाया जा रहा है. दरभंगा जिले के भाजपा कार्यकर्ताओं ने इस अवसर पर सुदूर कुशेश्वरस्थान पूर्वी प्रखंड के दियारा इलाके में कमला बलान और कोसी नदी में नाव पर सवार होकर अनोखे अंदाज में पीएम मोदी का जन्मदिन मनाया.

ये भी पढ़ें- 71 पाउंड का केक काटकर बोले कार्यकर्ता- देश के विश्वकर्मा के रूप में हुआ है पीएम मोदी का जन्म

नाव पर ही मोदी की तस्वीर लगाई गई और उस पर माला पहनाकर चंदन टीके से पीएम का तिलक किया गया. कार्यकर्ताओं ने नाव पर कई गांवों का चक्कर लगाया. काफी दूर तक पीएम मोदी के समर्थन में नारे लगाए गए. भाजपा के दरभंगा जिला सह प्रभारी आदित्य नारायण मन्ना ने बताया कि वे लोग पीएम मोदी के जन्मदिन को यादगार बनाने के लिए नाव पर सवार होकर कुशेश्वरस्थान के दियारा क्षेत्र में कमला बलान और कोसी नदी के बीच बसे धबोलिया, इटहर, केवटगामा, चौकिया, बरनिया, तिलकेश्वर समेत कई गांवों में पहुंचे और पूरे इलाके को मोदी के जयकारे से गुंजायमान बनाया.

देखें वीडियो.

इस अवसर पर बिरौल प्रखंड की फकीरना पंचायत में महादलित बच्चों के बीच मिठाई बांटी गई. आदित्य नारायण मन्ना ने कहा कि भाजपा का उद्देश्य है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का काम और उनका नाम दूरदराज के ग्रामीण अंचल के लोगों तक पहुंचे. इसी उद्देश्य से वे लोग नाव पर सवार होकर दियारा इलाके में पीएम मोदी का जन्मदिन मनाने पहुंचे थे.

ये भी पढ़ें- PM मोदी के जन्मदिन पर वैक्सीनेशन का महाअभियान, रोहतास में एक लाख दस हजार टीके का है लक्ष्य

इस अवसर पर नाव पर अजय राय, मणिकांत झा, शिवजी यादव, मनोज झा, राजकुमार सहनी, संतोष यादव और नाविक इंदल राय समेत दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे. बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 71वें जन्मदिवस को देशभर में धूमधाम से मनाया जा रहा है. इस अवसर पर भाजपा कार्यकर्ता बेहद उत्साहित हैं और वे तरह-तरह से रोचक अंदाज में प्रधानमंत्री का जन्मदिन मना कर उनके दीर्घायु की कामना कर रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.