ETV Bharat / state

युवकों के साथ मारपीट और लूटपाट के विरोध में फूटा लोगों का गुस्सा, विरोध में सड़क जाम

author img

By

Published : Jun 23, 2020, 6:22 PM IST

Updated : Jun 23, 2020, 10:11 PM IST

darbhanga
darbhanga

सोमवार देर शाम घर लौट रहे दो युवकों को अपराधियों ने मारपीट कर मोबाइल और गाड़ी छीन लिया. इसके विरोध में मंगलवार को स्थानीय लोगों ने टायर जलाते हुए सड़क को जाम कर दिया.

दरभंगा: जिले के एकमी घाट के पास कल देर रात एक युवक के साथ लूटपाट और मारपीट की घटना हुई. इससे नाराज स्थानीय लोगों ने जमकर बवाल काटा है. बिशनपुर थाना क्षेत्र के भरौल चौक पर स्थानीय लोगों ने एकमी चौक से शोभन के पास एनएच 57 को जोड़ने वाली शहर के बाईपास सड़क को घंटों जाम कर दिया. नाराज लोगों ने बीच सड़क पर टायर जलाकर बांस बल्ले से सड़क को घेर दिया.

जानकारी पाकर घटनास्थल पर बिशनपुर थाना अध्यक्ष मुकेश कुमार मंडल पहुंचे. थानाध्यक्ष काफी देर तक स्थानीय लोगों से वार्ता कर समझाने का प्रयास करते रहे. स्थानीय लोगों का कहना है कि गांव के दो युवक बीते देर शाम को शहर में दवाई दुकान पर काम कर घर वापस लौट रहे थे. तभी एकमी घाट के पास कुछ अपराधियों ने घेरकर उनके साथ मारपीट करते हुए मोबाइल और गाड़ी छीन ली. स्थानीय लोगों में मौके पर पुलिस की गैर-जिम्मेदाराना हरकत से काफी नाराजगी है.

पेश है रिपोर्ट

सीओ ने कार्रवाई का दिया आश्वासन
वहीं, हनुमान नगर अंचलाधिकारी कैलाश कुमार झा ने बताया कि एक युवक के साथ मारपीट और लूटपाट की घटना हुई है. इससे नाराज नाराज स्थानीय लोगों ने विरोध करते हुए सड़क जाम कर प्रदर्शन कर रहे हैं. स्थानीय लोगों से बातचीत की जा रही है. जल्द ही वार्ता कर जाम से छुटकारा दिलाया जाएगा. उन्होंने कहा कि युवक के साथ मारपीट और लूटपाट की घटना जांच का विषय है. इस मामले में पुलिस प्रशासन जांच कर कार्रवाई करेगा.

darbhanga
घटनास्थल पर मौजूद पुलिस
Last Updated :Jun 23, 2020, 10:11 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.