ETV Bharat / state

दरभंगा: पत्नी का इलाज कराने आए व्यक्ति की बाइक चोरों ने उड़ाई, CCTV में कैद हुई चोरी

author img

By

Published : Sep 1, 2019, 10:21 PM IST

दरभंगा के मेडिकल कॉलेज अस्पताल इलाज करवाने आए व्यक्ति की बाइक मेडिसिन विभाग से चोरी हो गई. पूरी घटना CCTV में कैद हो गई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

सिटी एसपी योगेंद्र कुमार

दरभंगाः आए दिन हो रही लगातार मोटरसाइकिल चोरी की घटनाओं ने लोगों की चैन छीन ली है. मोटरसाइकिल चोर इतने निर्भीक हो चुके हैं कि दिन दहाड़े कहीं से भी मोटर साइकिल चोरी कर लेते हैं. ताजा मामला दरभंगा के मेडिकल कॉलेज अस्पताल के औषधि विभाग का है. जहां एक व्यक्ति अपनी पत्नी का इलाज कराने आया था. जहां से उसके भाई की मोटरसाइकिल चोरी हो गई. सूचना मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

Darbhanga Medical College
दरभंगा मेडिकल कॉलेज

CCTV में कैद सारी वारदात
नवादा गांव निवासी पंकज झा अपनी पत्नी की इलाज के लिए उन्हें DMCH के औषधि विभाग में भर्ती करवाया. भर्ती करने के बाद डॉक्टर ने कुछ दवाई बाजार से लाने को कहा. भाई दवा लाने मोटर साइकिल के पास पहुंचा तो उसकी मोटरसाइकिल वहां से गायब थी. जिसके बाद उसने अपनी मोटरसाइकिल की खोज चारों तरफ की. लेकिन जब मोटरसाइकिल का पता नहीं चला तो, इसकी शिकायत अस्पताल प्रबंधन से की. जिसके बाद वहां पर लगे सीसीटीवी को देखा गया. उसमें देखा गया कि तीन बजे के लगभग गाड़ी के पास एक शख्स सिगरेट पीते हुए आया और मोटरसाइकिल में चाभी लगा बिना डर भय के वहां से मोटरसाइकिल चोरी कर चला गया.

City SP Yogendra Kumar
सिटी एसपी योगेंद्र कुमार

पुलिस नहीं कर रही कार्रवाई
डीएमसीएच में अपनी पत्नी का इलाज करवा रहे पंकज झा ने कहा कि मैं तो तीन दिन पहले हरियाणा से आया हूं. आने पर पता चला कि हमारा भाई मेडिसिन विभाग के गेट पर गाड़ी खड़ाकर अंदर चला गया. बाहर आया तो उसने देखा की गाड़ी नहीं है. जिसकी शिकायत थाना में की गई है. लेकिन पुलिस ने अभी तक किसी भी प्रकार की कर्रवाई नहीं की है. वहीं सिटी एसपी योगेंद्र कुमार ने कहा कि हमने मामला दर्ज कर लिया है. वहां पर लगे सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से जांच किया जा रहा हैं. जल्द ही अपराधी की गिरफ्तारी कर ली जायेगी.

अस्पताल के सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई मोटरसाइकिल चोरी की घटना
Intro:दरभंगा में लगातार हो रही है मोटरसाइकिल चोरी की घटनाएं ने लोगो को चैन छीन ली है और मोटरसाइकिल चोर इतने निर्भीक हो चुके हैं कि दिन दहाड़े कही से भी मोटरसाइकिल चोरी कर लेते हैं। ताजा वाकिया दरभंगा के दरभंगा मेडिकल कॉलेज अस्पताल के औषधि विभाग का है। जहाँ नवादा गाँव निवासी पंकज झा की पत्नी का इलाज कराने DMCH के औषधि विभाग में भर्ती करवाया गया। भर्ती होने के बाद डॉक्टर ने कुछ दवाई बाजार से लाने को कहा, जैसे ही पंकज झा के भाई दवा लाने के लिए अपने मोटरसाइकिल के पास पहुंचे तो उनकी मोटरसाइकिल वहां से गायब थी। जिसके बाद उन्होंने अपनी मोटरसाइकिल की खोज चारो तरफ की, लेकिन जब मोटरसाइकिल का पता नहीं चला तो, उन्होंने इसकी शिकायत अस्पताल प्रबंधन से की। जिसके बाद वहाँ पर लगे सीसीटीवी को खंगाला गया तो, देखा तो पाया तीन बजे के आसपास गाड़ी के पास एक शख्स सिगरेट पीते हुए बड़े इत्मीनान से आता है और मोटरसाइकिल में चाभी लगा बिना डर भय के वहाँ से चलता बनता है।

वही डीएमसीएच में अपनी पत्नी का इलाज करवा रहे पंकज झा ने कहा की मै तो तीन दिन पहले हरियाना से आया हूँ। आने पर पता चल की हमारे भाई ने मेडिसिन विभाग के गेट पर गाड़ी लगाकर अंदर चला गया, बाहर आया तो उसने देखा की गाडी नहीं है। जिसके बाद सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को देखा तो एक व्यक्ति आराम से हमारी गाडी को खोलकर लेकर चला गया। जिसकी शिकायत थाना में कर रखी है, उसके वावजूद भी किसी प्रकार की करवाई नहीं हुई है। वही सिटी एसपी योगेंद्र कुमार ने कहा की हमने इस सम्बन्ध में पता किया है मामला को दर्ज कर लिया गया है। वहां पर लगे सीसीटीवी फुटेज हमलोगो को मिल गया है तथा उस सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से अनुशंधान किया जा रहा है, जल्द ही अपराधी की गिरफ़्तारी कर ली जायेगी। वही उन्होंने कहा की पिछले एक दो महीनो में बहुत सारे मोटरसाइकिल चोर गिरोह का उदभेदन किया है, जिसमे हमलोगो को काफी संख्या में मोटरसाइकिल को बरामद भी किया है। जैसे ये मामला संज्ञान में आया है, हमलोगो के पास काफी सारा इनपुट है तो हमलोग जल्द ही इसको खोज लेंगे।

Byte -----------

पंकज कुमार झा, पीड़ित
योगेन्द्र कुमार, सिटी एसपी दरभंगाBody:NOConclusion:NO
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.