ETV Bharat / state

'बिहार के खजाने पर पहला हक बिहारी गरीबों का : मदन सहनी

author img

By

Published : May 2, 2020, 7:07 PM IST

मदन सहनी ने तेजस्वी यादव का बिना नाम लिए कहा कि विपक्ष के नेता केवल ट्विट के लिए पहचाने जाते है. जब भी राज्य पर संकट आता है. वे पता नहीं कहां चले जाते है और सोशल मीडिया पर बयानबाजी करते रहते है. उन्होंने कहा कि अगर ट्विटर और फेसबुक पर लिखने से कोई समस्या हल हो जाती तो सरकार भी यही काम करती.

patna
patna

दरभंगाः बिहार सरकार के खाद्य आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री मदन सहनी ने कहा है कि राज्य में अपने घरों को लौट रहे प्रवासी मजदूरों पर कोई संकट नहीं आने दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि चाहे 15 लाख लोग वापस आएं या 20 लाख सबके लिए इंतजाम किया जाएगा.

नेता प्रतिपक्ष पर बोला हमला
वहीं, मदन सहनी ने तेजस्वी यादव का बिना नाम लिए कहा कि विपक्ष के नेता केवल ट्विट के लिए पहचाने जाते है. जब भी राज्य पर संकट आता है. वे पता नहीं कहां चले जाते है और सोशल मीडिया पर बयानबाजी करते रहते है. उन्होंने कहा कि अगर ट्विटर और फेसबुक पर लिखने से कोई समस्या हल हो जाती तो सरकार भी यही काम करती.

देखें पूरी रिपोर्ट

सरकार करेगी सबके लिए व्यवस्था
मंत्री ने कहा कि बिहार के बाहर से चाहे 15 लाख प्रवासी आएं या 20 लाख, सरकार सबके लिए व्यवस्था करेगी. अब तो प्रवासी मजदूरों के लिए ट्रेन चलाने की अनुमति मिल गई है. सारे इंतजाम युद्ध स्तर पर किए जा रहे है. जो लोग भी आएंगे उन्हें उनके घर तक पहुंचाया जाएगा और क्वॉरेंटाइन सेंटर पर रखा जाएगा. उन्हें कोई दिक्कत नहीं होने दी जाएगी.

बिहार के खजाने पर पहला हक यहां के गरीबों का
मदन सहनी ने कहा कि बिहार भले ही गरीब राज्य हो. लेकिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने देश मे सबसे आगे बढ़ कर अपने लोगों की मदद की है. मुख्यमंत्री कहते हैं कि बिहार के खजाने पर पहला हक यहां के गरीबों का है. उन्होंने बिहार के मजदूरों, किसानों और दूसरे लाचार लोगों के खातों में राशि भेजी है. इतना ही नहीं बिहार से बाहर रहने वाले लोगों के खातों में भी पैसे भेजे गए है. राज्य सरकार ने केंद्र के साथ मिलकर लोगों को मुफ्त राशन भी दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.