ETV Bharat / state

Khelo India University Game 2023: LNMU के दीपांशु कुमार सिंह ने रोइंग में जीता कांस्य पदक, विश्वविद्यालय का नाम किया रोशन

author img

By

Published : May 31, 2023, 10:38 PM IST

खेला इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में दीपांशु कुमार ने जीता कांस्य पदक
खेला इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में दीपांशु कुमार ने जीता कांस्य पदक

उत्तर प्रदेश में खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2023 चल रहा है. इसमें ललित नारायण मिश्रा विश्वविद्यालय के 27 छात्र भी हिस्सा लिए हैं. एलएनएमयू के दीपांशु कुमार ने रोइंग में कांस्य पदक जीता है. पढ़ें पूरी खबर..

दरभंगा: खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2023 (Khelo India University Game 2023) का उत्तर प्रदेश में भव्य आयोजन किया जा रहा है. जिसमें ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय (Lalit Narayan Mithila University) के कुल 37 प्रतिभागी भाग ले रहे हैं. ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय की रोइंग टीम को 500 मीटर सिंगल स्कल में दीपांशु कुमार सिंह को कांस्य पदक अर्थात् तृतीय स्थान प्राप्त हुआ. यह प्रतियोगिता उत्तर प्रदेश में 25 मई 2023 से 3 जून 2023 तक आयोजित की गई है.

ये भी पढे़ं- खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स उद्घाटन समारोह के बाद अफसरों की बदसलूकी से भड़के कैलाश खेर, जानिए क्या कहा

एलएनएमयू के दीपांशु ने जीता कांस्य पदक: खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स प्रतियोगिता के अंतर्गत अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालय प्रतियोगिता से चयनित प्रतिभागी ही खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम का हिस्सा बनते हैं. खेलो इंडिया में ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय की कुल 6 टोलियों का चयन हुआ था. जिसमें रोइंग प्रतियोगिता में ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के प्रतिभागी दीपांशु कुमार सिंह ने कांस्य पदक अपने नाम किया.

यूपी में चल रहा है खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स: दीपांशु कुमार सिंह को यह सम्मान उत्तर प्रदेश सरकार के खेल एवं युवा कल्याण विभाग के मंत्री गिरीश चंद्र यादव और खेल एवं युवा विभाग के अपर सचिव नवनीत कुमार सहगल द्वारा प्रदान किया गया है. इस खुशी के मौके पर ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर एस पी सिंह, कुलसचिव प्रो मुस्ताक अहमद, खेल पदाधिकारी प्रो ए एन झा और उप खेल पदाधिकारी ए के झा ने हर्ष व्यक्त करते हुए खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी है.

वाराणसी में होगा समापन समारोह: बता दें कि उत्तर प्रदेश में आयोजित खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम में स्वर्ण, रजत और कांस्य पदक जीतने वाले प्रतिभागियों को पुनः 3 जून 2023 को वाराणसी में आयोजित समापन समारोह में सम्मानित किया जाएगा. समापन समारोह की तैयारी जोर-शोर से चल रही है. पदक जितने से विश्वविद्यालय के छात्रों में खुशी का माहौल है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.