ETV Bharat / state

Bihar Politics: 'उन्माद फैलाकर केंद्र में बने रहना चाहती है भाजपा सरकार'- उमेश कुशवाहा का हमला

author img

By

Published : Jul 15, 2023, 8:46 PM IST

उमेश कुशवाहा, प्रदेश अध्यक्ष, जदयू
उमेश कुशवाहा, प्रदेश अध्यक्ष, जदयू

दरभंगा के मिथिला विश्वविद्यालय स्थित जुबली हॉल में जदयू की प्रमंडल स्तरीय समीक्षा बैठक हुई. इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने केंद्र की भाजपा सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि कैसे केंद्र में सरकार बनी रहे, उन लोगों का एक मात्र यही एजेंडा है.

उमेश कुशवाहा, प्रदेश अध्यक्ष, जदयू.

दरभंगा: जनता दल यूनाईटेड के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा शानिवार को दरभंगा पहुंचे. मिथिला विश्वविद्यालय के जुबली हॉल में आयोजित प्रमंडल स्तरीय समीक्षा बैठक में भाग लिया. इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष ने प्रेसवार्ता कर भाजपा सरकार पर हमला करते हुए कहा कि आज देश में अघोषित रूप से आपातकाल की स्थिति है.

इसे भी पढ़ेंः Bihar Special Status: 'केंद्र ने तय कर लिया है बिहार की मदद नहीं करेंगे', विशेष राज्य की मांग पर बोले मनोज झा

पटना में विपक्षी एकता की बैठकः उमेश कुशवाहा ने कहा कि हमारे नेता नीतीश कुमार के नेतृत्व में पटना में जो विपक्षी एकता की बैठक हुई, उस बैठक में जो महागठबंधन की आवाज बुलंद हुई उस आवाज को हमलोग घूम घूम कर अपने कार्यकर्ताओं के बीच रख रहे हैं. ताकि लोकसभा चुनाव में बिहार की 40 की 40 सीट महागठबंधन की झोली में आए.

"जो मौजूदा केंद्र की सरकार है. उनलोगों ने लोकतंत्र को लहूलुहान कर, संवैधानिक संस्थान को मजाक बनाकर रख दिया है. केंद्र सरकार को महंगाई, बेरोजगारी तथा सामाजिक सरोकार से कोई मतलब नहीं है. सिर्फ अपनी कुर्सी बचाने के लिए जातीय उन्माद फैलाते हैं. कैसे केंद्र में सरकार बनी रहे, उन लोगों का एक मात्र यही एजेंडा है."- उमेश कुशवाहा, प्रदेश अध्यक्ष, जदयू

संगठन का समीक्षा कार्यक्रमः जदयू के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि प्रमंडलीय स्तर संगठन का समीक्षा कार्यक्रम चल रहा है. इसकी शुरुआत हम लोगों ने बापू के कर्मभूमि पश्चिमी चंपारण से की है. इसी कड़ी में आज दरभंगा में बैठक चल रही है. इसमें हमारी पार्टी की जो संगठनात्मक ढांचा की स्थिति की समीक्षा कर रहे हैं. हमारा संगठन कैसे मजबूत और सशक्त हो, इन सारी बातों को लेकर हम लोग समीक्षा कर रहे हैं. साथ ही संविधान को आगे कैसे बचाना है, इस पर भी अपने साथियों के साथ चर्चा कर रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.