ETV Bharat / state

दरभंगा: युवा संघर्ष मोर्चा के कार्यकर्ताओं का आमरण अनशन जारी

author img

By

Published : Jan 31, 2021, 7:08 PM IST

दरभंगा: जिले के केवटी में रैयाम चीनी मिल परिसर में युवा संघर्ष मोर्चा के कार्यकर्ताओं का आमरण अनशन जारी है. कार्यकर्ता 6 सूत्रीय मांगों को लेकर अनशन पर हैं. अनशनकारियों का तबीयत बिगड़ने पर डॉक्टरों ने उन्हें डीएमसीएच जाने की सलाह दी.

दरभंगा
दरभंगा

दरभंगा: जिले के केवटी में रैयाम चीनी मिल परिसर में 6 सूत्रीय मांगों को लेकर युवा संघर्ष मोर्चा के कार्यकर्ताओं का आमरण अनशन चौथे दिन भी जारी रहा. अनशनकारी राम प्रकाश पासवान ने बताया कि जब तक हम लोगों की मांग नहीं मान ली जाएगी या लिखित समझौता वार्ता नहीं हो जाता. हम सभी अनशन जारी रखेंगे.

ये भी पढ़ें- दरभंगा: मुख्य सचिव ने इंटरमीडिएट परीक्षा की तैयारियों को लेकर की ऑनलाइन बैठक

अनशनकारी महाराज दास को उल्टी हो जाने के कारण सीएचसी के डॉक्टरों की टीम ने महाराज दास और जमहीर पासवान का स्वास्थ्य जांच किया और स्वास्थ्य में गिरावट को देखते हुए डॉक्टरों ने इन दोनों अनशनकारियों को डीएमसीएच जाने की सलाह दी.

ये भी पढ़ें- दरभंगा-सिलीगुड़ी नई रेल लाइन का हो सर्वे, GST में चार की जगह हो एक टैक्स: पवन सुरेका

बीडीओ महताब अंसारी और सीओ अजीत कुमार झा ने बताया कि अनशनकारियों की तबीयत बिगड़ने की सूचना डॉक्टरों की टीम को भेजकर इलाज करवाया गया है और अनशनकारियों के लिए अनशन स्थल पर अलाव जलाने की व्यवस्था कर दी गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.