ETV Bharat / state

Governor Vishwanath Arlekar का बड़ा एक्शन, LNMU और KSDSU समेत 5 VC के नीतिगत फैसलों पर लगाई रोक

author img

By

Published : Jul 8, 2023, 6:53 AM IST

Updated : Jul 8, 2023, 7:00 AM IST

बिहार के राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ अर्लेकर ने एक पत्र जारी कर पांच विश्वविद्यालयों के कुलपतियों को सूचित किया है कि बहुत जल्द ही उनका कार्यकाल समाप्त होने वाला है. इसलिए वे लोग अब कोई भी नीतिगत या वित्तीय निर्णय नहीं ले सकते हैं.

राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ अर्लेकर
राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ अर्लेकर

दरभंगाः बिहार के राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ अर्लेकर ने ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय और कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति सहित पांच विश्वविद्यालय के कुलपति के वित्तीय अधिकार सहित कर्मी का ट्रांसफर पोस्टिंग करने पर भी रोक लगा दी है. पत्र के मुताबिक इन सभी कुलपतियों की सेवा जल्द ही पूरी होने वाली है.

ये भी पढ़ेंः Patna News: कुलपतियों के साथ राज्यपाल की बैठक, तय समय में परीक्षाओं के आयोजन और परीक्षाफल प्रकाशन का निर्देश

निकट भविष्य में समाप्त होगी इनकी सेवाः राजभवन ने पत्र जारी करते हुए कहा है कि पांच विश्वविद्यालयों के कुलपति का कार्यकाल समाप्त होने वाला है, ऐसे में इनका कोई भी नीतिगत फैसला लेना या वित्तीय काम करना उचित नहीं है. उन्होंने पत्र के माध्यम से बताया है कि ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा एवं कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय, दरभंगा, जय प्रकाश विश्वविद्यालय, छपरा, भूपेन्द्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय, मधेपुरा, पटना विश्वविद्यालय, पटना के कुलपति का कार्यकाल निकट भविष्य में समाप्त हो रहा है.

किसी प्रकार के नीतिगत निर्णय लेने की मनाहीः इसलिए इन विश्वविद्यालयों में किसी प्रकार के नीतिगत निर्णय / किसी प्रकार की नियुक्ति अथवा स्थानान्तरण इत्यादि की कार्रवाई नहीं की जाय. वहीं जारी पत्र में स्पष्ट लिखा है कि किसी भी नई योजना एवं अन्य नए कार्य जिसमें वित्तीय दायित्व का निर्धारण / निर्वहण हो रहा हो, वैसे निर्णय नहीं लिये जाय.

राजभवन द्वारा जारी पत्र
राजभवन द्वारा जारी पत्र

विशेष परिस्थिति में कुलाधिपति से लेनी होगी अनुमतीः अगर विशेष परिस्थितिवश कार्यहित में किसी प्रकार के नीतिगत / वित्तीय निर्णय लिये जाने की आवश्यकता हो तो कुलाधिपति महोदय से पूर्वानुमति प्राप्त करने के पश्चात ही आगे की कार्रवाई की जाय. बताते चलें कि वर्तमान में ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय कुलपति सुरेंद्र प्रताप सिंह और कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. शशिनाथ झा हैं.

Last Updated : Jul 8, 2023, 7:00 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.