ETV Bharat / state

बीपीएससी शिक्षक भर्ती परीक्षा में पकड़ाया मुन्ना भाई, किसी और के बदले आया था परीक्षा देने

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 10, 2023, 10:28 PM IST

BPSC teacher recruitment exam : दरभंगा में एक परीक्षा केंद्र से बीपीएससी शिक्षक भर्ती परीक्षा के दौरान फर्जी परीक्षार्थी पकड़ा गया. वह किसी दूसरे अभ्यर्थी के बदले परीक्षा देने पहुंचा हुआ था. उसे बायोमेट्रिक मिलान में पकड़ा गया. पढ़ें पूरी खबर..

फर्जी परीक्षार्थी
फर्जी परीक्षार्थी

दरभंगा : बिहार के दरभंगा में बीपीएससी शिक्षक भर्ती परीक्षा के दूसरे चरण के तीसरे दिन रविवार को एक मुन्ना भाई पकड़ा गया. वह एक छात्र के बदले यहां परीक्षा देने आया था. इसी क्रम में बायोमेट्रिक के द्वारा जांच में इसे डिटेक्ट कर लिया गया. इसके बाद सफी मुस्लिम स्कूल के केंद्र अधीक्षक ने फर्जी परीक्षार्थी को पुलिस के हवाले कर दिया. वहीं बेंता थानाध्यक्ष ने खबर की पुष्टि करते हुए बताया कि आवेदन प्राप्त हुई है. आवेदन के आधार पर अग्रसर कार्रवाई की जा रही है.

बायोमेट्रिक ने फर्जी परीक्षार्थी को किया डिटेक्ट : वहीं सफी मुस्लिम हाई स्कूल के प्राचार्य सह केंद्र अधीक्षक मो. परवेज ने बताया कि बीपीएससी शिक्षक परीक्षा चल रही है. आज तीसरा दिन था. स्कूल का जो हॉल है, उसमें परीक्षार्थी परीक्षा दे रहे थे. उसमें एक परिक्षार्थ प्रदीप कुमार साहू के बदले कोई दूसरा परीक्षार्थी बैठा हुआ था. उसको बायोमेट्रिक ने डिटेक्ट कर लिया. विधिवत कार्रवाई के लिए उसे थाना लाया गया है, और यहां थाना अध्यक्ष के हवाले कर दिया गया है. आगे की कार्रवाई थाना अध्यक्ष द्वारा की जा रही है.

मधुबनी के अभ्यर्थी के बदले परीक्षा देने आया था युवक : बेंता थानाध्यक्ष प्रियंका कुमारी ने बताया कि "सफी मुस्लिम हाई स्कूल +2 में मधुबनी जिला के खुटौना के रहने वाले परीक्षार्थी प्रदीप कुमार साहू, पिता सुमरीत साहू की जगह पर कुशेश्वरस्थान थाना क्षेत्र के केवटगामा निवासी राम नारायण यादव के पुत्र दीपक कुमार यादव, परीक्षा देने आये थे. उसे बायोमेट्रिक जांच के क्रम में डिटेक्ट कर लिया गया. इनके विरुद्ध विद्यालय की ओर से बेंता थाना में आवेदन प्राप्त हुआ है. प्राथमिकी के लिए लहेरियासराय थाना फारवार्ड किया गया है."

ये भी पढ़ें : बीपीएससी शिक्षक भर्ती परीक्षा, बांका में दो 'मुन्ना भाई' गिरफ्तार, इग्जाम देने के मिले थे 40 हजार रुपए

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.