ETV Bharat / state

पूर्व मंत्री डॉ विनोद नारायण झा ने DMCH में कंगारू मदर केयर वार्ड का किया उद्घाटन

author img

By

Published : Jun 15, 2021, 11:11 PM IST

DMCH के शिशु रोग विभाग परिसर में पूर्व मंत्री डॉ विनोद नारायण झा ने फीता काटकर नवनिर्मित कंगारू मदर केयर वार्ड का उद्घाटन किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि उन्हें खुशी हो रही है कि उनके एकक्षिक कोष की राशि से यह काम हुआ. पढ़ें पूरी खबर...

पूर्व मंत्री डॉ विनोद नारायण झा
पूर्व मंत्री डॉ विनोद नारायण झा

दरभंगा: डीएमसीएच (DMCH) के शिशु रोग विभाग परिसर में पूर्व पीएचइडी मंत्री डॉ विनोद नारायण झा (Dr Vinod Narayan Jha) ने फीता काटकर कंगारू मदर केयर वार्ड (Kangaroo Mother Care Ward) का उद्घाटन किया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि जिले के विकास के लिए अनेक कार्यक्रम सफलतापूर्वक चल रहे हैं. जिसमें दरभंगा एयरपोर्ट भी शामिल है. आज वहां से विभिन्न शहरों के लिये उड़ानें जा रही है.

यह भी पढ़ें:Darbhanga News: LNMU प्रशासन ने शुरू किया ऐतिहासिक तालाब का सौंदर्यीकरण, लगे अनियमितता के आरोप

'स्वास्थ्य के क्षेत्र में सरकार की ओर से एम्स का निर्माण का फैसला इस क्षेत्र के लोगों के लिए वरदान साबित होगा. आज बेहद खुशी हो रही है कि हमारे एकक्षिक कोष की 14 लाख की राशि से शिशु रोग विभाग के प्रांगण में नवजात शिशु मातृ प्रतीक्षालय कंगारू मदर केयर वार्ड का शुभारंभ हुआ है. इसके निर्माण हो जाने से मिथिलांचल सहित पड़ोसी देश नेपाल के लोग भी लाभान्वित होंगे'.- विनोद नारायण झा, पूर्व मंत्री

यह भी पढ़ें:Darbhanga News: अल्पसंख्यकों के वार्ड में सिर्फ 40 को लगी वैक्सीन, जलजमाव बना रोड़ा

14.5 करोड़ की लागत से बनेगा प्री फेब्रिकेटेड सर्जरी वार्ड
पूर्व पीएचइडी मंत्री डॉ विनोद नारायण झा ने कहा कि जल्द ही अस्पताल परिसर में बिहार मेडिकल सर्विसेस एंड इंफ्रास्ट्रक्चर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (बीएमएसआईसीएल) की ओर से प्री फेब्रिकेटेड बिल्डिंग का निमार्ण कराया जायेगा. इसका टेंडर जारी हो चुका है. इस पर 14.5 करोड़ की लागत आयेगी. इसके बन जाने से सर्जरी वार्ड के मरीजों का उपचार शुरू किया जा सकेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.