ETV Bharat / state

दरभंगा: डॉक्टर पर नाबालिग ने लगाया दुष्कर्म के प्रयास का आरोप, लोगों ने जमकर की पिटाई

author img

By

Published : Feb 14, 2021, 7:12 PM IST

दरभंगा जिले में नाबालिग लड़की ने केवटी सीएचसी में पदस्थापित डॉक्टर पर दुष्कर्म के प्रयास का आरोप लगाया. साथ ही नाबालिग से नौकरी के नाम पर 60 हजार रुपये लेने का भी आरोप लगाया. पीड़िता ने आरोपी डॉक्टर की जमकर पिटाई की. पुलिस मामले की जांच में जुटी.

दरभंगा
दरभंगा

दरभंगा: जिले के केवटी प्रखंड के सरकारी अस्पताल में आंख विभाग में सहायक के रूप में काम कर रहे डॉक्टर राजन पर नाबालिग लड़की ने दुष्कर्म के प्रयास का गंभीर आरोप लगाया है. आरोपी डॉक्टर राजन दरभंगा के हवाई अड्डे के पास निजी क्लीनिक भी चलाता है. आरोपी डॉक्टर राजन की स्थानीयों और पीड़ित नबालिग लड़की ने जमकर पिटाई कर दी. साथ ही कुछ देर के लिए क्लीनिक रणक्षेत्र में बदल गया. सूचना मिलने के बाद पुलिस ने डॉक्टर और पीड़िता को केवटी थाने में ले आई और पूछताछ की.

केवटी थाना क्षेत्र
केवटी थाना क्षेत्र

दरअसल, मामला केवटी थाना क्षेत्र का है, जहां वीणा नेत्रालय के नाम से क्लीनिक चला रहे डॉक्टर पर आरोप है कि डॉक्टर राजन ने 15 वर्षीय नाबालिग लड़की को केवटी सरकारी अस्पताल में नौकरी दिलवाने के नाम पर उससे 60 हजार रुपए की मांग की. सरकारी नौकरी मिलने के नाम पर पीड़िता ने 60 हजार रूपये डॉक्टर को दे दिए. लेकिन कई महीने बीत जाने के बाद भी नौकरी नहीं मिलने पर जब पीड़िता ने डॉक्टर पर दबाव बनाया तो डॉक्टर ने उसे अपने निजी क्लीनिक पर ही रख लिया.

डॉक्टर पर दुष्कर्म के प्रयास का आरोप

''ये डॉक्टर अन्धापन नियंत्रण कार्यक्रम के तहत केवटी प्रखंड में प्रतिनियुक्ति पर है और अपने निजी क्लिनिक पर ये लड़की को तरह-तरह के प्रलोभन देकर उसके साथ छेड़खानी करता था. जिसका लड़की विरोध करती थी''- अनोज कुमार, एसडीपीओ सदर

पीड़िता की माने तो क्लीनिक में अकेले लड़की को पाकर अपने कमरे में बुलाकर आरोपी डॉक्टर दुष्कर्म करने का प्रयास करने लगा. जिसका विरोध करते हुए लड़की ने हंगामा कर दिया. जिसके बाद स्थानीय लोग जमा हो गए और मामला समझते ही डॉक्टर की पिटाई कर दी. जिसके बाद पीड़िता ने भी अपनी भड़ास निकालते हुए चप्पल से डॉक्टर की पिटाई कर दी. फिर स्थानीय की सूचना पर मौके पर पुलिस ने पहुंच कर दोनों को थाने ले आई. नाबालिग लड़की के आरोप पर डॉक्टर राजन ने भी कैमरे पर 30 हजार रुपए लेने की बात स्वीकार की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.