Darbhanga Parcel Blast: CCTV खोलेगा राज, वीडियो में दिख रहे चार लोग कौन हैं?

author img

By

Published : Jun 22, 2021, 10:16 AM IST

Updated : Jun 22, 2021, 10:44 AM IST

darbhanga-parcel-blast-cas
darbhanga-parcel-blast-cas ()

बिहार के दरभंगा जंक्शन पर हुए पार्सल विस्फोट (Darbhanga Station Blast) मामले में जांच टीम को कुछ अहम सुराग हाथ लगे हैं. जांच एजेंसियों को सीसीटीवी फुटेज में चार लोग एक बक्सा ले जाते दिख रहे हैं. इस बीच पढ़ें पूरी रिपोर्ट...

दरभंगाः दरभंगा रेलवे स्टेशन ( Darbhanga Railway Station ) के प्लेटफार्म नंबर-1 पर बीते 17 जून को हुए पार्सल ब्लास्ट ( Parcel Blast ) मामले में जांच एजेंसियों को अहम सुराग हाथ लगे हैं. ब्लास्ट के छठे दिन सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन (Secunderabad Railway Station) के प्लेटफॉर्म और पार्सल घर के सीसीटीवी फुटेज (CCTV Footage ) खंगाले गए हैं.

मो. सूफियान (Darbhanga Parcel Blast) की तलाश के लिए तेलंगाना पुलिस जीआरपी को पूरा सहयोग कर रही है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच की जा रही है. दरभंगा जीआरपी (Drabhanga GRP) प्रभारी हारून रशीद और सिकंदराबाद के जीआरपी के अधिकारियों ने पार्सल बुकिंग केंद्र (Parcel Booking Center) के कर्मचारियों से पूछताछ के बाद कई अहम जानकारियां जुटाई है.

कई एजेंसियां कर रही जांच
कई एजेंसियां कर रही जांच

इसे भी पढ़ेंः दरभंगा स्टेशन पर सिकंदराबाद से ट्रेन से आए पार्सल में धमाका, मची अफरा-तफरी

सीसीटीवी फुटेज में क्या है?
पुलिस सूत्रों के अनुसार, सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन ( Secunderabad Railway Station ) पर लगे सीसीटीवी में दरभंगा के लिए सुफियान ( Sufyan ) के नाम से भेजे गए कपड़े के पार्सल से मिलता जुलता एक बंडल दिख रहा है. स्टेशन के बाहर से इस बंडल को एक कार से निकाल कर 4 लोग बहुत सावधानी से उठा कर ला रहे हैं. इसके बाद एक बाइक पर रख कर दो लोग इस बंडल को पार्सल बुकिंग के पास ले जाते हुए दिख रहे हैं.

जल्द हो जाएगा खुलासा
खबर है कि पार्सल बुकिंग केंद्र के भीतर के फुटेज को भी पुलिस ने जांच के लिए ले लिया है. पुलिस सूत्रों के अनुसार, जांच एजेंसियों को उम्मीद है कि अगले एक-दो दिनों में इस कांड से जुड़े लोगों को हिरासत में ले लिया जाएगा और उनसे पूछताछ की जाएगी.

ब्लास्ट के बाद इकट्ठा किए गए सैंपल
ब्लास्ट के बाद इकट्ठा किए गए सैंपल

इसे भी पढ़ेंः Darbhanga Blast: जांच में ATS की टीम शामिल, बिहार से हैदराबाद तक छापेमारी

दरभंगा ब्लास्ट का शामली कनेक्शन
हालांकि ईटीवी भारत को मिली जानकारी के अनुसार पार्सल भेजने वाले व्यक्ति का जो मोबाइल नंबर ट्रेस हुआ है, वह यूपी के शामली से जुड़ा हुआ है. दरभंगा मामले में एटीएस, यूपी के शामली में भी जांच कर सकती है. बताया जा रहा है कि पार्सल भेजने वाले व्यक्ति का फोन नंबर और एड्रेस दोनों गलत पाया गया है. ऐसे में अब यह जांच का विषय है कि जिस व्यक्ति ने यह पार्सल भेजा है उसका नाम भी सही है या नहीं. इन सभी बिंदुओं पर पुलिस जांच कर रही है.

मो. सूफियान की तलाश में जुटी ATS
बता दें कि दरभंगा ब्लास्ट मामले में जब से मोहम्मद सूफियान का नाम सामने आया है, तब से वह जांच एजेंसियों के रडार पर है. अब शामली में उसकी तलाश की जा रही है. एटीएस को शक है कि ये मों सूफियान अख्तर हो सकता है. जिसकी तलाश आतंकी कनेक्शन को लेकर साल 2016 से की जा रही है. खबर के मुताबिक 2016 में जब आतंकी सामी को गिरफ्तार किया गया था तो पहली बार मो. सूफियान का नाम सामने आया था. तब से एटीएस को उसकी तलाश है. खबर के मुताबिक आतंकी सूफियान पाकिस्तान में आतंक की ट्रेनिंग ले चुका है.

17 जून को हुआ था पार्सल विस्फोट
बताते चलें कि गत 17 जून को दरभंगा रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 1 पर एक पार्सल में अचानक विस्फोट हो गया था. यह पार्सल 15 जून को सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन से दरभंगा के किसी सुफियान नामक व्यक्ति के लिए बुक कराया गया था. कुलियों के द्वारा इसे ट्रेन के प्लेटफार्म नंबर 2 से इस पार्सल को ट्रेन से उतारे जाने और फिर ओवर ब्रिज के रास्ते प्लेटफार्म नंबर 1 पर लाने के बाद इसमें ब्लास्ट हो गया था. हादसे के कई दिन बीत जाने के बाद पुलिस को अब तक कोई अहम सुराग हाथ नहीं लगा है. लेकिन सीसीटीवी फुटेज रिकवर हो जाने से मामले की गुत्थी सुलझने की उम्मीदें हैं.

पढ़ें: दरभंगा ब्लास्ट: झारखंड के चतरा से भी जुड़े तार, सुरक्षा एजेंसियों को है इसकी तलाश

पढ़ें: Darbhanga Blast Update: हैदराबाद पहुंची दरभंगा ब्लास्ट की जांच की आंच, आज पहुंचेंगे रेल DSP

पढ़ें: Darbhanga Blast: इंडियन मुजाहिदीन का गढ़ रहा है दरभंगा, ब्लास्ट से उठ रहे कई सवाल

पढ़ें: Darbhanga Blast: तमिलनाडु एटीएस ने कंसाइनमेंट भेजने वाले का बनवाया स्केच

Last Updated :Jun 22, 2021, 10:44 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.