ETV Bharat / state

कुशेश्वरस्थान उपचुनावः डीएम ने राजनैतिक दलों को पढ़ाया आचार संहिता और कोविड नियमों का पाठ

author img

By

Published : Oct 9, 2021, 11:01 PM IST

बिहार में विधानसभा उपचुनाव को लेकर राजनीतिक दल जीत के लिए तैयारी रहे हैं. वहीं दूसरी ओर जिला निर्वाचन पदाधिकारी प्रशासनिक तैयारियों को अंतिम रूप दे रहे हैं. पढ़ें पूरी खबर...

2
2

दरभंगाः दरभंगा के जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन ने कुशेश्वरस्थान (अजा) विधानसभा उपचुनाव (Kusheshwarsthan BY-Election )को लेकर शनिवार को बैठक की. बैठक में उपचुनाव के दौरान फूलप्रूफ व्यवस्था बनाने को लेकर समीक्षा की गई. इस दौरान डीएम ने राजनैतिक दलों के जिला प्रतिनिधियों को आचार संहिता और कोविड के नियमों का पाठ पढ़ाया और उनके सुझाव को सुना.

इन्हें भी पढ़ें- RJD ने उपचुनाव में झोंकी पूरी ताकत, सुनिए नेताओं ने जीत को लेकर क्या कहा

बैठक को सम्बोधित करते हुए जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि कोविड19 से सुरक्षा एवं बचाव के मद्देनजर मतदान केन्द्र पर मतदान कर्मियों एवं मतदाताओं के लिए सुरक्षात्मक उपाय के अन्तर्गत अधिकतम 1200 मतदाताओं पर एक मतदान केन्द्र का निर्धारण किया गया है. ताकि मतदान केन्द्र पर सामाजिक दूरी का पालन किया जा सके और वहां अत्यधिक भीड़ न हो सके. वहीं उन्होंने कहा कि ऐसे मतदान केन्द्रों के लिए जहां 1200 से अधिक मतदाता है, उसी मतदान केन्द्र भवन परिसर में सहायक मतदान केन्द्र बनाया गया है. जिसे नये संख्या से इगित नहीं किया गया है, बल्कि उसी संख्या के साथ (क) या (A) लगाकर इंगित किया गया है.

इन्हें भी पढ़ें-कुशेश्वरस्थान उपचुनाव: चिराग ने भी उतारा प्रत्याशी.. अंजू देवी ने LJP(R) से भरा पर्चा

डीएम ने आगे कहा कि कोविड-19 के तहत चुनाव प्रचार हेतु लिए गए निर्णय के आलोक में इनडोर सभा में अधिकतम 200 व्यक्ति, आउटडोर सभा में अधिकतम 500 व्यक्ति तथा स्टार प्रचारक के रहने पर अधिकतम संख्या 1000 व्यक्ति निर्धारित किया गया है. तथा रोड शो पर पूर्णतः प्रतिबंध लगाया गया है. डीएम ने आगे कहा कि विधान सभा क्षेत्र में 310 बूथों मतदान पर होगा. 264 मूल मतदान केन्द्र एवं 46 सहायक मतदान केन्द्र बनाए गए हैं. 46 सहायक मतदान केन्द्रों में से 44 सहायक मतदान केन्द्र उसी भवन में है. केवल दो सहायक मतदान केन्द्र मूल मतदान केंद्र से अलग बनाया गया है.

सहायक मतदान केन्द्र इस तरह बनाए गए हैं कि महिला मतदाता एक ओर और पुरूष मतदाता एक ओर रहेंगे. जिन मतदान केन्द्रों पर महिला मतदाता हैं, वहां मतदान कर्मी एवं पुलिस बल भी महिलाएं ही रहेंगी. उन्होंने राजनैतिक दलों से अनुरोध किया कि वैसे मतदान केन्द्रों पर पोलिग एजेन्ट भी महिला ही रखा जाए.

डीएम ने बैठक के दौरान मतदान में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की. वहीं मीडिया से बात करते हुए जिलाधिकारी डॉ त्यागराजन ने कहा कि कुशेश्वरस्थान विधानसभा उपचुनाव को लेकर के विभिन्न राजनीतिक दलों के साथ बैठक की गई. जिसमें सभी दलों के प्रतिनिधियों से सुझाव लिया गया है. उनकी जो भी मांग है उन पर निर्देशित भी किया है. वहीं उन्होंने आगे कहा कि बैठक में चुनाव आयोग द्वारा जारी निर्देश को सभी प्रतिनिधियों को विस्तार से बताया गया है, ताकि कुशेश्वरस्थान विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और ज्यादा भागीदारी के साथ चुनाव संपन्न हो.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.