ETV Bharat / state

दरभंगा: DM ने दिया वंडर एप में 45 हजार मरीजों के डाटा एंट्री के निर्देश

author img

By

Published : Nov 15, 2019, 9:17 PM IST

जिलाधिकारी ने कहा कि दरभंगा जिला के सभी स्वास्थ्य केंद्रों में वंडर ऐप लॉन्च किया गया है. इसके इस्तेमाल पर आश्चर्यजनक रूप से सकारात्मक परिणाम दिखने लगे हैं. उन्होंने आशा व्यक्त किया है कि वंडर एप्स मातृत्व मृत्यु दर सहित शिशु मृत्यु दर को नियंत्रित करने में मददगार साबित होगा.

45 हजार मरीजों का डाटा एंट्री का निर्देश

दरभंगा: जिले में शुक्रवार को दरभंगा मेडिकल कॉलेज अस्पताल ऑडिटोरियम में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में जिले के सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों को वंडर ऐप में 45 हजार गर्भवती महिलाओं का डाटाबेस तैयार करने का लक्ष्य दिया गया है. मौके पर जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन ने कहा कि गर्भवती महिलाओं का एएनएम वार डेटाबेस तैयार की जानी चाहिए.

वंडर एप में 45 हजार मरीजों के डाटा एंट्री के निर्देश

'शिशु मृत्यु दर नियंत्रित करने में मददगार'
वहीं, जिलाधिकारी ने कहा कि जिले के सभी स्वास्थ्य केंद्रों में वंडर ऐप लॉन्च किया गया है. इसके इस्तेमाल पर आश्चर्यजनक रूप से सकारात्मक परिणाम दिखने लगे हैं. उन्होंने आशा व्यक्त किया है कि वंडर एप्स मातृत्व मृत्यु दर सहित शिशु मृत्यु दर को नियंत्रित करने में मददगार साबित होगा. पिछले तीन माह में विभिन्न स्वास्थ्य मीटर के विश्लेषण में यह तथ्य सामने आया है. साथ ही जिलाधिकारी ने कहा कि वंडर एप्स के बारे में आम लोगों के साथ जनप्रतिनिधि को जागरूक करने की आवश्यकता है.

दरभंगा
डॉ. त्यागराजन, जिलाधिकारी

'राज्यस्तर पर किया जाएगा लॉन्च'
जिलाधिकारी ने कहा कि हमें पंचायत स्तर पर कैंप लगा कर छूटे हुए गर्भवती महिलाओं की डेटाबेस आसानी से तैयार हो पाएगा. उन्होंने कहा कि जिस पंचायत में अच्छा कार्य दिखेगा वहां के ग्राम पंचायत मुखिया और अन्य जनप्रतिनिधियों को पुरस्कृत भी किया जाएगा. साथ ही उन्होंने कहा कि वंडर ऐप का प्रधान सचिव स्वास्थ्य एवं केयर इंडिया के सीईओ ने भी सराहना किया है. साथ ही उन्होंने कहा कि वंडर ऐप को राज्य के सभी जिलों में लॉन्च करने पर विचार किया जा रहा है.

Intro:जिलाधिकारी डॉ त्यागराजन ने जिला के सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को वंडर ऐप में 45 हजार गर्भवती महिलाओं का डाटाबेस तैयार करने का लक्ष्य निर्धारित किया है। उन्होंने कहा कि गर्भवती महिलाओं का एएनएम वार डेटाबेस तैयार की जानी चाहिए। ताकि ए एन एम अपने लक्ष्य के प्रति संवेदनशील रहेगी। वंडर एप्स में डाटा की प्रविष्टि में शुद्धता का ध्यान दिया जाना जरूरी है। इसमें गर्भवती महिलाओं की विस्तृत विवरण सही-सही प्रविष्टि की जानी जरूरी हैं। इसमें उक्त महिला का मेडिकल हिस्ट्री वंशानुगत बीमारियां आदि का डाटा ऐप में रहने पर जाने का सही समय पर अलर्ट जनरेट होगा। अलर्ट जेनरेट होते ही उक्त गर्भवती महिला की चिकित्सा कराई जा सकेगी और जच्चा-बच्चा को बचाना संभव हो जाएगा।


Body:वही जिलाधिकारी ने कहा कि दरभंगा जिला के सभी स्वास्थ्य केंद्रों में वंडर ऐप लॉन्च किया गया है। इसके इस्तेमाल पर आश्चर्यजनक रूप से सकारात्मक परिणाम दिखने लगे हैं। उन्होंने आशा व्यक्त किया है कि वंडर एप्स मातृत्व मृत्यु दर सहित शिशु मृत्यु दर को नियंत्रित करने में मददगार साबित होगा। विगत 3 माह में विभिन्न स्वास्थ्य पारा मीटर के विश्लेषण में यह तथ्य सामने आया है। उक्त बातें दरभंगा मेडिकल कॉलेज अस्पताल ऑडिटोरियम में आयोजित जिला स्वास्थ समिति की बैठक में जिलाधिकारी ने कहा।


Conclusion:वहीं जिलाधिकारी ने कहा कि वंडर एप्स के बारे में आम लोगों के साथ जनप्रतिनिधि को जागरूक करने की आवश्यकता है। जिसके लिए लिए पंचायत स्तर पर कैंप लगा कर से छूटे हुए गर्भवती महिलाओं की डेटाबेस आसानी से तैयार हो पायेगा। वही
उन्होंने कहा कि जिस पंचायत में अच्छा कार्य दिखेगा वहां के ग्राम पंचायत मुखिया एवं अन्य जनप्रतिनिधियों को पुरस्कृत भी किया जाएग। साथ ही उन्होंने कहा कि वंडर ऐप का प्रधान सचिव स्वास्थ्य एवं केयर इंडिया के सीईओ ने सराहना किए हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि वंडर ऐप को राज्य के सभी जिलों में लॉन्च करने पर राज्य स्तर पर विचार हो रहा है।

Byte ----------------

डॉ त्यागराजन, जिलाधिकारी दरभंगा
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.