ETV Bharat / state

Darbhanga Crime : दरभंगा में दो महीने की बच्ची की निर्मम हत्या, जमीन पर पटककर मार डाला.. पड़ोसी के घर में मां-बेटे ने की जघन्य हत्या

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 26, 2023, 9:02 PM IST

Updated : Oct 28, 2023, 8:20 AM IST

Darbhanga Crime News
Darbhanga Crime News

दरभंगा में जमीन विवाद में कथित रूप से एक बच्ची को जमीन पर पटक दिया. अस्पताल ले जाने पर डॉक्टर ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया. हादसे को लेकर बच्ची के पिता ने थाने शिकायत दर्ज करायी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. पढ़ें, विस्तार से.

दरभंगा: बिहार के दरभंगा जिले में गुरुवार की सुबह भूमि विवाद में दो माह की बच्ची को जमीन पर पटक कर मार देने का मामला सामने आया है. सिंहवाड़ा थाना क्षेत्र स्थित भरवाड़ा नगर पंचायत की घटना है. जानकारी मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गई. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंचकर छानबीन में जुट गई है.

इसे भी पढ़ें- Darbhanga News : ससुराल में युवक की संदिग्ध मौत, परिजन बोले- 'पत्नी ने मार डाला.. दूसरे धर्म की थी लड़की'

जमीन पर पटकर कर दी हत्या : मृत बच्ची के पिता रवि शंकर सिंह ने हत्या का आरोप भरवाड़ा के ही आलोक ठाकुर की पत्नी रीता देवी एवं पुत्र अनुज ठाकुर पर लगाया है. रीता देवी आंगनबाड़ी की सेविका है. सुबह जब बच्ची भूख से रो रही थी, उसी क्रम में रसोई से दूध लाने के घर का दरवाजा खोला. उसी क्रम में पहले से घात लगाकर बैठे दोनों घर में घुसकर बच्ची को उठाकर नीचे पटक दिया और धमकी देते हुए दोनों बाइक से निकल गए.

''गुरूवार सुबह रीता देवी, अनूप ठाकुर घर में घुस गया और बच्ची को सीने पर मुक्का मारा, उसके बाद उन लोगों ने उसे जमीन पर पटक दिया. बच्ची से मुंह से खून निकलने लगा. वो जोर-जोर से रोने लगी. बच्ची को हम लोग DMCH ले गए, जहां उसकी मौत हो गई.'' - रविशंकर सिंह बच्ची के पिता

''उन लोगों के परिवार से पहले भी जमीन विवाद में मारपीट हुई थी. लेकिन मेरी बच्ची के साथ वे लोग ऐसा करेंगे उम्मीद नहीं थी. मेरी बच्ची दो महीने की थी.'' - जूली देवी, बच्ची की मां

दोनों आरोपी फरार, तलाश जारी : फिलहाल दोनों ओर से मामला दर्ज कराया गया है. हालांकि घटना के बाद दोनों आरोपी फरार है. सिंहवाड़ा थाना की पुलिस ने बताया कि ''दोनों आरोपियों की तलाश में छापेमारी जारी है. साथ ही जमीन विवाद के एंगल पर भी पूछताछ की जा रही है.''

जमीन विवाद में मारपीट हुई थी: सदर एसडीपीओ अमित कुमार ने बताया कि अभी तक के अनुसंधान के क्रम में मृत बच्ची के पिता गौरी शंकर सिंह के द्वारा कहा जा रहा है कि रीता देवी सुबह हमारे घर आई और डेढ़ माह के बच्चे को पटक दी. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गयी. बच्ची को आनन-फानन में इलाज के लिए डीएमसीएच लाया गया, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया.

''पिछले माह दोनों के बीच जमीन विवाद को लेकर मारपीट हुई थी. इस मामले में दोनों ओर से केस भी दर्ज कराया गया था.'' - अमित कुमार, सदर एसडीपीओ

Last Updated :Oct 28, 2023, 8:20 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.