ETV Bharat / state

Murder in Darbhanga: रिश्तों का कत्ल, दादी ने की पोते की हत्या.. लाश को पोखर में फेंका

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 30, 2023, 7:15 AM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

दरभंगा में आपसी विवाद (Mutual Dispute in Darbhanga) में चचेरी दादी ने चार साल के पोते की हत्या कर दी है. हत्या के बाद महिला ने शव को पोखर में फेंक दिया. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी है. आगे पढ़ें पूरी खबर...

दरभंगा: बिहार के दरभंगा में बच्चे की हत्या का मामला सामने आया है. जहां एक महिला ने अपने मासूम पोते की हत्या कर लाश को पोखर में फेंक दिया. घटना बहादुरपुर थाना के फेकला ओपी इलाके की है. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए महिला आरोपी को गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दी है. बच्चे के परिजनों ने बच्चे की चचेरी दादी को ही आरोपी बनाया है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया है.

पढ़ें-Darbhanga News: दरभंगा में एक बार फिर आपसी सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश, पुलिस कर रही है कैंप

दरभंगा में आपसी विवाद में हत्या: घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि आपसी विवाद में चचेरी दादी ने उसके घर में खेलने आए चार साल के मासूम की हत्या कर उसके शव को घर के सामने बने पोखर में फेंक दिया. मृतक बच्चे की पहचान पररी गांव निवासी मो. इशा के 4 वर्षीय पुत्र अबुबकड़ के रूप में की गई है.

गुरुवार से लापता था बच्चा: अबुबकड़ गुरुवार की दोपहर से ही गायब था और रातभर खोजबीन के बाद परिजनों ने उसका शव आरोपी महिला के घर के सामने मौजूद तालाब से बरामद किया. वहीं फेकला ओपी के प्रभारी मो मोसिन खां ने दरभंगा पुलिस के सोशल मीडिया से जानकारी देते हुए घटना की पुष्टि की है.

"एक चार साल के बच्चे की हत्या का मामला सामने आया है. आवेदन के आधार पर आरोपी महिला को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है."-मो. मोसिन खान, ओपी के प्रभारी, फेकला

महिला के यहां खेसने गया था मासूम: इस संबंध में मृतक बच्चे के दादा मो. शलिम ने बताया कि बच्चे का पिता सूरत में रहकर मजदूरी करता है. आरोपी महिला बच्चे की मां से झगड़ा होता रहता था और उसी झगड़े की वजह से मासूम बच्चे की हत्या हुई है. उन्होंने बताया कि गुरुवार को तीनों बच्चें आरोपी महिला के घर खेलने गये थे. वहां से बड़ी लड़की और मंझला भाई दोपहर में लौट कर घर आ गये लेकिन अबुबकड़ वहीं रह गया. देर शाम तक जब वो घर नहीं लौटा तो महिला से पूछताछ की गई.

"महिला से जब काफी जोर जबरदस्ती से पूछा गया तो उसने कहा कि तीनों बच्चे लौटकर घर दोपहर में ही चले गये थे. इसके बाद ग्रामीणों के सहयोग से पूरी रात गांव में अबुबकड़ की तलाश की गई. जब वो नहीं मिला तो लोगों ने एकबार फिर कड़ाई से महिला से पूछताछ की तब उसने बताया कि बच्चे का शव तालाब में है."- सलीम, मृतक बच्चे का दादा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.