ETV Bharat / state

ये है जमीनी सच्चाई: यात्री बोखौफ, प्रशासन उदासीन, ऐसे में कैसे रूकेगा कोरोना का दूसरा वेव

author img

By

Published : Apr 8, 2021, 4:35 PM IST

दरभंगा रेलवे स्टेशन पर तमाम सराकरी गाइडलाइनों के कड़े दिशा निर्देश के बावजूद भी प्रशासन उदासीन दिख रहा है. रेलवे स्टेशनों और बस अड्डों की हकीकत यह है कि दरभंगा रेलवे स्टेशन पर बीते 17 मार्च से अभी तक महज 635 कोरोना जांच हो पाया है. वहीं, सिर्फ एक गेट पर थर्मल स्क्रीनिंग की सुविधा होने की वजह से यात्री दूसरे गेट से बिना जांच ही निकल जाते हैं.

दरभंगा
दरभंगा

दरभंगा: देश भर में कोरोना की दूसरी लहर कहर बरपा रही है. पीएम से लेकर सीएम तक बैठकें कर रहे हैं. प्रशासन को तमाम तरह के निर्देश दिए जा रहे हैं, लेकिन इन सब के बावजूद प्रशासन पूरी तरह लापरवाह दिख रहा है.

स्टेशन पर दिख रही लापरवाही
सरकार ने कोरोना के नियंत्रण के लिए रेलवे स्टेशनों पर कोरोना की जांच और थर्मल स्क्रीनिंग को अनिवार्य कर दिया है. दरभंगा रेलवे स्टेशन पर भी स्वास्थ्य कर्मियों की एक टीम इसके लिए तैनात की गयी है, लेकिन यहां कोरोना की जांच और थर्मल स्क्रीनिंग के नाम पर बस खानापूर्ति की जा रही है. आलम यह है कि प्रशासनिक उदासीनता के कारण हजारों यात्री बिना कोरोना जांच और थर्मल स्क्रीनिंग से गुजरे दरभंगा रेलवे स्टेशन पर ट्रेन पकड़ने के आते हैं व अपने घर जाते हैं. प्रशासन की सख्ती नहीं होने के चलते सभी यात्रियों का जांच स्टेशन पर नहीं हो पा रहा है.

बिना मास्क के सफर करते लोग
बिना मास्क के सफर करते लोग

स्वास्थ्य कर्मी केवल गेट नंबर 1 पर मौजूद रहते हैं और वहीं से आने-जाने वाले महज कुछ लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग कर पाते हैं. बाकी दूसरे गेट से यात्री बिना किसी रोक-टोक बाहर निकल जाते हैं.

यह भी पढ़ें: पटना IIT में 21 छात्र मिले Corona Positive, प्रशासन की टीम पहुंची कैंपस

यात्री भी हैं बेखौफ
वहीं, समस्तीपुर से यात्रा कर दरभंगा स्टेशन पहुंचे एक यात्री मोहम्मद वहाब ने कहा कि उन्होंने मास्क नहीं लगाया है, बल्कि उसे जेब में रखा हुआ है. जब उनसे इसका कारण पूछा गया तो उन्होंने कहा कि बहुत गर्मी लग रही है इसलिए मास्क उतार कर जेब में रख लिया है. हालांकि उन्होंने स्वीकार किया कि यह बेहद खतरनाक है.

बिना मास्क लगाए रेलवे स्टेशन पर बैठे लोग
बिना मास्क लगाए रेलवे स्टेशन पर बैठे लोग

17 मार्च से अब तक रेलवे स्टेशन पर हुआ महज 635 कोरोना जांच
स्टेशन पर तैनात स्वास्थ्य कर्मी प्रमोद कुमार ने कहा कि उनके लिए हर गेट पर थर्मल स्क्रीनिंग और कोरोना जांच करना संभव नहीं है. वे लोग गेट नंबर 1 पर तैनात हैं और यहीं से आने-जाने वाले यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग और कोरोना जांच कर रहे हैं. उन्होंने संसाधनों का हवाला देते हुए बताया कि 17 मार्च से दरभंगा स्टेशन पर कोरोना की जांच और थर्मल स्क्रीनिंग की जा रही है, इस दौरान यहां 635 लोगों की कोरोना की जांच की गई है. इनमें से कोई कोरोना पॉजिटिव नहीं निकला है.

थर्मल स्क्रीनिंग
थर्मल स्क्रीनिंग
वहीं, स्टेशन पर थर्मल स्क्रीनिंग करने वाली स्वास्थ्य कर्मी दीक्षा ने कहा कि वे लोग गेट नंबर 1 से आने जाने-वाले यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग कर रहे हैं, लेकिन जो भी लोग दूसरे गेट से निकल कर चले जाते हैं उनकी थर्मल स्क्रीनिंग या कोरोना जांच संभव नहीं हो पाती है. दीक्षा ने कहा कि वे लोग पूरी कोशिश करते हैं कि सभी यात्री गेट नंबर 1 से निकलकर ही बाहर जाएं ताकि सभी की थर्मल स्क्रीनिंग और कोरोना जांच हो सके.
देखें रिपोर्ट

'हर गेट पर जांच संभव नहीं है, जो यात्री स्वेच्छा से जांच कराते हैं. उनका कोरोना जांच किया जा रहा है. 17 मार्च से अब तक 635 लोगों का कोरोना जांच रेलवे स्टेशन पर किया गया है. इनमें से कोई भी कोरोना पॉजिटिव नहीं निकला है'.- प्रमोद कुमार, स्वास्थ्यकर्मी

बिना मास्क के सफर
बिना मास्क के सफर

यह भी पढ़ें: बेगूसरायः बिना मास्क दुकानदार नहीं देंगे सामान, गाड़ी वाले भी नहीं बैठाएंगे, DM-SP का सख्त निर्देश

यह भी पढ़ें: गया में कई जगहों पर बनाए जाएंगे कोरोना डेडिकेटेड सेंटर - प्रत्यय अमृत

यह भी पढ़ें:पटना: कोरोना के खौफ से JDU ऑफिस में भी बढ़ाई गई सतर्कता, सैनिटाइजेशन का कार्य शुरू

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.